Thursday, January 16, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदुनियाIsrael-Hamas War: इजराइल ने अब वेस्ट बैंक में किया एयर स्ट्राइक, मस्जिद...

Israel-Hamas War: इजराइल ने अब वेस्ट बैंक में किया एयर स्ट्राइक, मस्जिद में छुपे आतंकियों पर की बमबारी

Israel-Hamas-War-

Israel-Hamas War: हमास द्वारा शुरू किए गए युद्ध के 16वें दिन आज (रविवार) तड़के इजराइल ने वेस्ट बैंक में हवाई हमला किया और जेनिन क्षेत्र में स्थित अल-अंसार मस्जिद पर बमबारी की। इस मस्जिद में बड़ी संख्या में आतंकी छुपे हुए थे। इन हमलों ने प्रशासनिक राजधानी रामल्ला को हिलाकर रख दिया। इस लड़ाई में हमास का समर्थन करने वाला आतंकी संगठन हिजबुल्लाह भी लगातार आक्रामक रुख अपना रहा है।

आतंकी समूह हिजबुल्लाह ने इजराइल को दी धमकी

उधर हिजबुल्लाह ने इजराइल को धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर इजराइल ने हमास के खिलाफ जमीनी युद्ध शुरू किया तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। दूसरी ओर, इसकी परवाह किए बिनाइजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर गाजा पर कब्ज़ा होने तक लड़ने का संकल्प दोहराया है। इस लड़ाई में हमास को मात दे रही इजराइली सेना ने रात भर गाजा में कई जगहों पर भारी बमबारी की है।

ये भी पढ़ें..Israel-Hamas war: साम्रगी भरे 20 ट्रक गाजा में प्रवेश, संघर्ष के बीच पहली बार पहुंची राहत

मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई है। इजराइली सुरक्षा बलों ने कहा है कि अल-अंसार मस्जिद को हमास कमांड सेंटर के रूप में इस्तेमाल कर रहा था। यहां आतंकियों को इस्लामिक जिहाद की शपथ दिलाई गई। यह खुफिया इनपुट उन्हें शनिवार को मिला था। इसके बाद यहां हवाई हमले की रणनीति तय की गई।इजरायली सेना का दावा है कि उसके हमले में हमास को भारी नुकसान हुआ है।

Israel-Gaza-War

इजराइली लड़ाकू विमान दुश्मन के ठिकानों पर बरपा रहें कहर 

इस बीच, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दुनिया को संकेत दिया है कि हवा में कोई रुकावट नहीं होगी और जमीनी हमलों की उम्मीद नहीं होगी। इन सबके बीच इजराइली लड़ाकू विमान दुश्मन के ठिकानों पर कहर बरपा रहे हैं। पूरे गाजा पट्टी में हमास के आतंकी ठिकानों को चुन-चुन कर नष्ट किया जा रहा है।हमास के कमांड सेंटरों और बहुमंजिला इमारतों में चल रहे लड़ाकू केंद्रों पर रॉकेट और मिसाइलें लगातार कहर बरपा रही हैं। फ़िलिस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों का कहना है कि इजराइली विमानों के हमलों में कम से कम 50 नागरिक मारे गए हैं।

इजराइल के हमले से बौखलाया हिजबुल्लाह

हमास परइजराइल के लगातार हमले से लेबनान का आतंकी संगठन हिजबुल्लाह बौखला गया है। उन्होंने इजराइल को धमकी भी दी है।हिजबुल्लाह ने कहा कि इजराइल ने शनिवार को उसके चार लड़ाकों को मार गिराया है।अब तक उसके 17 लोग सीमा क्षेत्र में मारे जा चुके हैं।हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसके लड़ाकों नेइजराइली सेना को भी जान-माल का भारी नुकसान पहुंचाया है। बेरूत में ईरान समर्थित लेबनानी आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह के उप प्रमुख शेख नईम कासिम ने कहा है कि लेबनान इस लड़ाई में पूरे दिल से हमास के साथ है।

अगरइजराइली सेना ने गाजा में हमास के खिलाफ जमीनी युद्ध छेड़ा तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।कासिम ने कहा है कि हिजबुल्लाह के लड़ाके दो हफ्ते सेइजराइली सेना को हरा रहे हैं।शेख नईम ने कहा है कि इजराइल को 2006 का युद्ध याद रखना चाहिए।उसके हजारों लड़ाके फिर से इजराइल से युद्ध के लिए तैयार हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें