Thursday, January 16, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशMP Election 2023: आज से नामांकन का श्रीगणेश, पहले दिन 17 उम्मीदवारों...

MP Election 2023: आज से नामांकन का श्रीगणेश, पहले दिन 17 उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा

MP Assembly Elections 2023

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अधिसूचना शनिवार को जारी हो गई। इसके साथ ही राज्य के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई हैय। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन शनिवार को 17 उम्मीदवारों द्वारा 20 नामांकन दाखिल किये गये।

मुख्यमंत्री निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र बामोरी क्रमांक- 28 और विधानसभा क्षेत्र गुना (अजा) क्रमांक-29 जिला गुना से एक-एक, विधानसभा क्षेत्र अशोकनगर (अजा) क्रमांक-32 से एक, विधानसभा क्षेत्र खुरई क्रमांक-36 जिला सागर से दो, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-15 ग्वालियर, जिला ग्वालियर से एक, विधानसभा क्षेत्र सागर क्रमांक-41 जिला सागर से एक, विधानसभा क्षेत्र दमोह, क्रमांक-55 जिला दमोह से एक, विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट क्रमांक 61 जिला सतना से तीन, विधानसभा क्षेत्र लखनादौन (अजजा) क्रमांक 117 जिला सिवनी से एक, विधानसभा क्षेत्र विदिशा क्रमांक-144 और विधानसभा क्षेत्र बासौदा क्रमांक-145 से एक-एक, विधानसभा क्षेत्र भोपाल मध्य क्रमांक-153 जिला भोपाल से एक, विधानसभा क्षेत्र महेश्वर (अजा) क्रमांक-183 जिला खरगोन से एक फर्चा दाखिल किया गया।

ये भी पढ़ें..Telangana Assembly Elections 2023: कांग्रेस ने अशोक चव्हाण और बोसराजू को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र सिरमौर क्रमांक-68 जिला रीवा से एक, विधानसभा क्षेत्र देपालपुर क्रमांक-203 और विधानसभा क्षेत्र सांवेर (अजा) क्रमांक 211 जिला इंदौर से एक-एक जबकि विधानसभा क्षेत्र बांधवगढ़ (अजजा) क्रमांक-89 जिला उमरिया से एक नामांकन प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर नामांकन फार्म भरने की अंतिम तारीख रहेगी। नामांकन की संवीक्षा 31 अक्टूबर को की जाएगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 2 नवंबर है। पूरे राज्य में एक ही चरण में 17 नवंबर को मतदान प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

देख रहे शुभ मुहुर्त 

बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करते समय उम्मीदवार शुभ और अशुभ बातों का पूरा ध्यान रख रहे हैं। वे नामांकन से पहले शुभ मुहूर्त का पता लगा रहे हैं। उसी के अनुसार वे नामांकन पत्र लेंगे और जमा करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें