धमतरी: जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान (Chhattisgarh Assembly Election 2023) कराने को लेकर पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है। चुनावी गतिविधियों के दौरान होने वाली दिक्कतें, गड़बड़ी व संवेदनशील स्थितियों से निबटने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया है। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कई संवेदनशील बूथ है, जहां शांतिपूर्ण मतदान कराना पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती है।
जिले के धमतरी, कुरूद और सिहावा विधानसभा क्षेत्र (Chhattisgarh Assembly Election 2023) के कई बूथ राजनीतिक संवेदनशील और संवेदनशील है, जहां समय-समय पर विवाद की स्थिति बनती रहती है। इसे देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया है। स्क्वायड में अनुभवी पुलिस अधिकारी व जवानों को शामिल किया गया है। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में कुल 11 स्क्वायड बनाए हैं। प्रत्येक में 11-11 अनुभवी पुलिस अधिकारी व जवान शामिल रहेंगे। इस स्क्वायड की विशेष नजर विधानसभा चुनाव की चुनावी गतिविधियों पर रहेगी। स्क्वायड को विवाद व गड़बड़ी की शिकायत मिलती है, तो वे बूथों में तुरंत पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था बनाएंगे। ताकि बूथों में चुनाव किसी तरह प्रभावित न हो।
यह भी पढ़ेंः-जगदलपुर में गरजे अमित शाह, बोले- तीन बार दिवाली मनाने वाला है छत्तीसगढ़
753 बूथ संवेदनशील
सिहावा विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन फ्लाइंग स्क्वायड, विधानसभा धमतरी के लिए चार और विधानसभा कुरूद के लिए चार फ्लाइंग स्क्वायड की तैनाती रहेगी। एएसपी मधुलिका सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण निबटाने के लिए पुलिस प्रशासन की पूरी कोशिश है। इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव में फ्लाइंग स्क्वायड की विशेष नजर रहेगी। जिले के सिहावा, धमतरी और कुरूद विधानसभा क्षेत्रों में कुल 753 बूथ हैं, जहां मतदान होगा। इन बूथों में कई जगह संवेदनशील बूथ भी हैं, जहां सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)