लखनऊः आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी से कांग्रेस में आये पूर्व विधायक पशुपतिनाथ राय और समाजवादी पार्टी से आये पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी ने कांग्रेस पार्टी के समक्ष मुलाकात की। पूर्व मंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि पूर्व विधायक पशुपतिनाथ राय ग़ाज़ीपुर जिले की दिलदारनगर सीट से विधायक रहे हैं और गयादीन अनुरागी हमीरपुर से विधायक रहे हैं इनकी दलित समाज में गहरी पैठ है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने उनका पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस की सोच और नीतियों से प्रभावित होकर लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं।
भाजपा की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त प्रदेश की जनता कांग्रेस की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है। लोग समाज के सभी वर्गों को आगे बढ़ाने के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दृष्टिकोण पर विश्वास व्यक्त कर रहे हैं। कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 किलोमीटर चलने वाली राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने देश का मूड बदल दिया है, सभी जाति और धर्म के लोग भाजपा की समाज को बांटकर राज करने की नीति और नियत से अवगत हो गये हैं।
यह भी पढ़ेंः-आजम खान मामले पर सपा मुखिया बोले- समाज के एक हिस्से को डराने का चल रहा खेल
सदस्यता के मौके पर पशुपति नाथ राय ने कहा कि बीजेपी ने जनसेवा का विचार छोड़ दिया है, अब बीजेपी सिर्फ उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है, देश के लिए कांग्रेस ही एकमात्र उम्मीद बची है, अब बचा हुआ जीवन कांग्रेस को समर्पित है। पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी ने कहा कि प्रदेश में दलितों पर अत्याचार हो रहा है, सरकार अपराधियों को बचा रही है, कांग्रेस ने हमेशा दलितों का सम्मान किया है और उन्हें मजबूत किया है, मेरा लक्ष्य 2024 में केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाना है, इस अवसर पर संगठन सचिव अनिल यादव ने पार्टी में सदस्यता लेने वालों का स्वागत करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को भारत के संविधान की प्रति और सामाजिक आंदोलन की अग्रणी नेता झलकारी बाई की तस्वीर भेंट की।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)