Friday, December 13, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डशादी की साड़ी में अवॉर्ड लेने पहुंची Alia Bhatt, देखें खूबसूरत तस्वीरें

शादी की साड़ी में अवॉर्ड लेने पहुंची Alia Bhatt, देखें खूबसूरत तस्वीरें

Alia-Bhatt-National-Award

Alia Bhatt On Repeating Saree In National Award: बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस आलिया भट्ट के सितारे इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। यही वजह है कि उन्हें अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा अवॉर्ड मिला है। दरअसल, हाल ही में राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया था। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित इस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आलिया भट्ट को फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (2022) में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया।  

अपने खास दिन पर आलिया ने अपने सबसे बड़े चीयरलीडर यानी पति रणबीर कपूर के साथ फंक्शन में शामिल हुईं। इस खास इवेंट के लिए तमाम कलाकार दिल्ली पहुंचे थे। लेकिन सबकी निगाहें आलिया के आउटफिट पर टिकी रहीं क्योंकि उन्होंने नेशनल अवॉर्ड पाने के लिए अपनी शादी की साड़ी को रिपीट किया था। इस देसी लुक में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अब आलिया ने नेशनल अवॉर्ड लेते वक्त अपनी शादी की पोशाक दोहराने का खुलासा किया है।

ये भी पढ़ें..मिशन शक्तिः महिलाओं को उनके अधिकारों से जागरूक तो शोहदों को दी गई चेतावनी

Ranbir-Kapoor-Alia-Bhatt

जिंदगी के खास पलों में हमेशा इस खास साड़ी को पहनेंगी

आलिया भट्ट के करियर का ये पहला नेशनल अवॉर्ड जीता है। इस मौके पर एक्ट्रेस आलिया पति रणबीर कपूर के साथ पहुंचीं थी। ये कपल अपनी जिंदगी के इस खास दिन के लिए काफी एक्साइटेड नजर आया। आलिया की शादी की साड़ी पहनने पर फैन्स उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। तो आलिया ने खुद भी कमेंट कर बताया है कि उन्होंने ये साड़ी क्यों पहनी है। आलिया ने कहा, ‘जिंदगी के खास दिन के लिए ये साड़ी भी बेहद खास है। इस साड़ी को दोबारा पहनना भी उतना ही आनंददायक है। उन्होंने यह भी कहा है कि वह अपनी जिंदगी के खास पलों में हमेशा इस खास साड़ी को पहनेंगी।

इस बार दो अभिनेत्रियों को मिला नेशनल 

गौरतलब है कि इस बार एक नहीं बल्कि दो अभिनेत्रियों को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। वहीं कृति सेनन को फिल्म ‘मिमी’ के लिए इस अवॉर्ड की घोषणा की गई है। नेशनल अवॉर्ड जीतने पर एक्ट्रेस ने संजय लीला भंसाली का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने इस अवॉर्ड का श्रेय भी उन्हें ही दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें