Friday, November 1, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeदिल्लीOperation Ajay: 286 भारतीय और 18 नेपाली नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंची...

Operation Ajay: 286 भारतीय और 18 नेपाली नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंची पांचवीं फ्लाइट

Operation-Ajay

Operation Ajay- नई दिल्लीः इजराइल पर हमास के हमले के बाद वहां फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए मोदी सरकार के ऑपरेशन अजय चला रही है। इस ऑपरेशन के तहत अब तक1100 से अधिक भारतीय नागरिकों की सुरक्षित स्वदेश वापसी कराई जा चुकी है। इस बीच मंगलवार रात 11 बजे पांचवीं फ्लाइट दिल्ली पहुंची। स्पाइसजेट के इस विमान से 286 लोगों को लाया गया। इस मौके पर इन लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाये। इजराइल से सुरक्षित वापस लौटने वालों में 268 भारतीय और 18 नेपाली नागरिक शामिल हैं। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने एयरपोर्ट पर सभी का स्वागत किया।

1100 से अधिक भारतीय की हुई वापसी 

सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक्स पर यह खुशखबरी साझा की है। बताया गया है कि स्पाइसजेट के इस विमान (ए340) में रविवार को तेल अवीव में उतरने के बाद तकनीकी समस्या आ गई थी। इस कारण विमान को जॉर्डन ले जाया गया। पहले इसे सोमवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी लौटना था। एल मुरुगन ने कहा है कि सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है। वह उन सभी भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है जो अपने वतन लौटना चाहते हैं। उन्होंने कहा है कि ऑपरेशन अजय के तहत अब तक 1100 से अधिक भारतीय नागरिकों की सुरक्षित स्वदेश वापसी कराई जा चुकी है।

ये भी पढ़ें..Israel Gaza War: इजराइल का गाजा के अस्पताल पर भीषण हमला, 500 लोगों की मौत

नेपाली नागरिकों ने भारत को कहा धन्यवाद

इजराइल से लौटे नेपाली नागरिक अंबिका ने कहा कि इजराइल में हालात खतरनाक हैं। हम डरे हुए थे, धमाके हो रहे थे। मैं हमें वापस लाने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं। इजराइल में अभी भी कई नेपाली नागरिक फंसे हुए हैं। भारत में नेपाल के राजदूत शंकर पी शर्मा ने कहा कि हम नेपाली नागरिकों को तेल अवीव से दिल्ली वापस लाने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहते हैं। वे सुरक्षित यहां पहुंच गये हैं।’ नेपाली नागरिकों को निकालने के लिए नेपाल से भी उड़ानें भेजी जा रही हैं। इजराइल में करीब 4500 नेपाली हैं, जिनमें से 400 को निकाला जा चुका है। नेपाल सरकार उन्हें वापस लाने के लिए काम कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें