Sunday, November 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेल128 साल बाद ओलंपिक में दिखेगा क्रिकेट का जलवा, IOC ने इन...

128 साल बाद ओलंपिक में दिखेगा क्रिकेट का जलवा, IOC ने इन खेलों को भी दी मंजूरी

Ind-vs-Aus-2nd-ODI-Ashwin

Cricket in Olympics: क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने के लिए पिछले कई दशकों से चल रही कोशिशें सफल हो गई है। आखिरकर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ( IOC) ने क्रिकेट को 2028 ओलंपिक में शामिल करने की औपचारिक मंजूरी दे दी है। 128 साल बाद इस खेल को एक बार फिर ओलंपिक में क्रिकेट को जगह मिली है। दरअसल IOC ने लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 के लिए क्रिकेट समेत पांच खेलों को शामिल करने की मंजूरी दे दी है। इसमें टी20 फॉर्मेट में क्रिकेट को भी शामिल किया जाएगा।

क्रिकेट समेत पांच खेलों को मिली मंजूरी

गौरतलब है कि हाल ही में चीन के हांगझू में हुए एशियाई खेलों में क्रिकेट को भी शामिल किया गया था। इसमें भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम ने स्वर्ण पदक जीता। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की कार्यकारी संस्था ओलंपिक कार्यक्रम आयोग ने आईओसी सत्र में कई खेलों को शामिल करने का प्रस्ताव रखा। इन पांच खेलों में बेसबॉल, क्रिकेट (टी20 ), फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस और स्क्वैश शामिल हैं। IOC के अध्यक्ष थॉमस बाक ने इसकी आधिकारिक घोषणा की है।

ये भी पढ़ें..World Cup 2023: वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से रौंदा

128 साल बाद ओलंपिक में फिर दिखेगा क्रिकेट का जलवा

बता दें कि क्रिकेट इससे पहले 1900 के पेरिस ओलंपिक में खेला गया था। स्वर्ण पदक के लिए इंग्लैंड और फ्रांस के बीच प्रतिस्पर्धा हुई थी। इसमें ग्रेट ब्रिटेन ने स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा 1904 में अमेरिका के सेंट लुइस में ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने का प्रयास किया गया। लेकिन टीमों की कमी होने के कारण शामिल नहीं किया जा सका। इसके बाद से आज तक क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि, क्रिकेट को 1990 और 1998 के राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल किया गया था। जबकि 2010 और 2014 के एशियाई खेलों में भी क्रिकेट को शामिल किया गया था। हाल ही में आयोजित 2022 एशियाई खेलों में भी क्रिकेट को टी20 प्रारूप में शामिल किया गया था।

अमेरिका में होगा टी20 वर्ल्ड कप 2024

उल्लेखनीय है कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में होगा। अमेरिका में मैच ब्रोवार्ड काउंटी (फ्लोरिडा), ग्रैंड प्रेयरी (डलास) और आइजनहावर पार्क (न्यूयॉर्क) स्टेडियम में खेले जाएंगे। ऐसे में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2028 से पहले सभी टीमों को एक बार अमेरिका के मैदानों में खेलने का मौका मिलेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें