Saturday, January 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीफिलिस्तीन के समर्थन में Owaisi का बड़ा बयान, PM मोदी से गाजा...

फिलिस्तीन के समर्थन में Owaisi का बड़ा बयान, PM मोदी से गाजा को लेकर की ये अपील

Israel-Hamas war-Owaisi

Israel-Hamas war: हमास ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमला किया था, जिसके जवाबी कार्रवाई में इजराइली सेना ने गाजा पट्टी पर हमला किया है। गाजा में 2200 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। इजराइल ने हमास को धमकी दी है कि जब तक वह बंधकों को रिहा नहीं करेगा तब तक गाजा पट्टी में बिजली, पानी और भोजन की आपूर्ति नहीं की जाएगी। इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध पर बड़ा बयान दिया है। ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गाजा के लोगों के साथ एकजुटता दिखाने और उन्हें सहायता देने के लिए अपील की है।

ये भी पढ़ें..भारत का ‘ऑपरेशन अजय’ जारी, इजराइल से भारतीयों को लेकर दो और विमान पहुंचे दिल्ली

दरअसल हैदराबाद में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को शैतान और युद्ध अपराधी बताया और प्रधानमंत्री मोदी से गाजा में रहने वाले लोगों के प्रति एकजुटता दिखाने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट भी शेयर किया है।

 हैदराबाद के अंबरपेट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि बेंजामिन नेतन्याहू एक शैतान और युद्ध अपराधी हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गाजा के लोगों के साथ एकजुटता दिखाने की अपील करता हूं। हमें (भारत को) गाजा के लोगों की मदद करनी चाहिए।

बता दें कि ओवैसी अकेले नेता नहीं हैं जिन्होंने गाजा की मदद की बात कही है, उनसे पहले पश्चिम बंगाल सरकार में लाइब्रेरी मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी ने गाजा और फिलिस्तीन का समर्थन किया था। इतना ही नहीं, उन्होंने यहां तक दावा किया था कि अगर गाजा और फिलिस्तीन को कोई जरूरत (सामान या खून) होगी तो वह उसे भी पूरा करेंगे।

 (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें