Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानRajasthan: डूंगरपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और जीप की जोरदार भिड़ंत...

Rajasthan: डूंगरपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और जीप की जोरदार भिड़ंत में 7 की मौत

Road-accident-in-Dungarpur

Rajasthan road accident: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहा हादसा बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में रतनपुर पुलिस चौकी के पास रविवार उस वक्त हुआ जब ब्रेक फेल होने से एक ट्रक क्रूजर जीप को कुचल दिया। हादसे में क्रूजर सवार सात लोगों की मौत हो गई। दस यात्री गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। हादसा दिल्ली-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर हुआ। पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से बिछीवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां से गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया।

ट्रक का ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा 

पुलिस के मुताबिक बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के रतनपुर चौकी के सामने नेशनल हाई 48 पर ट्रक का ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ। इस हादसे में क्रूजर के नीचे दबने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम 10 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर रतनपुर पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, वहीं बिछीवाड़ा पुलिस का दस्ता भी मौके पर पहुंचा। पुलिस ने राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को क्रूजर से बाहर निकाला और एम्बुलेंस और निजी वाहनों के जरिए बिछीवाड़ा और डूंगरपुर अस्पताल पहुंचाया।

ये भी पढ़ें..Earthquake in Delhi: दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, घरों से बाहर निकले लोग

जिला कलक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री और जिला पुलिस अधीक्षक कुन्दन कांवरिया भी रतनपुर बॉर्डर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये। फिलहाल मृतकों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है, जबकि घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। अभी तक सात में से चार शवों की पहचान हो चुकी है। इनमें क्रूजर सवार धनपाल (24), हेमंत, मुकेश (32) शामिल हैं। युवती के शव के हाथ पर आरके लिखा हुआ है, इसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। इसके अलावा दो और शवों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें