नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के कोतवाली के कूचा रहमान इलाके में बदमाशों ने एक कारोबारी की बेटी को बंधक बनाकर 12 लाख रुपये लूट लिए। घटना के वक्त पीड़िता घर पर अकेली थी। इसी दौरान एक महिला व तीन अन्य लोग जबरन घर में घुस आये। बदमाशों ने कारोबारी की बेटी सामिया (25) को बंधक बना लिया।
बदमाश अलमारी में रखी नकदी लूटकर भाग गए। कुछ देर बाद जब सामिया की मां वहां पहुंची तो घटना का पता चला। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। खबर मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गई। जांच के बाद पुलिस ने लूट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस मामले को संदिग्ध बता रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आभूषण भी उसी स्थान पर मौजूद थे जहां नकदी रखी हुई थी। बदमाशों ने आभूषणों को हाथ नहीं लगाया, सिर्फ नकदी ले गए। मामला अजीब लग रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही लूट का राज खुल जाएगा। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता सामिया अपने परिवार के साथ कूचा रहमान, चांदनी चौक में रहती है। उनके परिवार में पिता सरवर हुसैन, मां और तीन बहनें और भाई हैं। सरवर का चांदनी चौक इलाके में लहंगे का कारोबार है। सामिया शादीशुदा है, लेकिन ससुराल वालों से विवाद के कारण वह अपने मायके में रह रही है।
यह भी पढ़ें-MP: भ्रष्टाचार के कारण नौकरियां देने में विफल रही सरकार, कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप
गुरुवार को सरवर अपनी दुकान पर गया था। दोपहर में उनकी पत्नी भी बच्चों को लेने दरियागंज स्कूल गई थीं। सामिया घर पर अकेली थी। इसी बीच दरवाजे की घंटी बजी। सामिया जैसे ही दरवाजे पर पहुंची तो वहां एक महिला खड़ी थी। दरवाजा खुलते ही वह जबरदस्ती अंदर घुस गई। उसके पीछे तीन बदमाश भी घुस आए। बदमाशों ने सामिया को जबरन बंधक बना लिया और उसके हाथ-पैर टेप से बांध दिए। इसके बाद उन्होंने घर की अलमारी में रखी नकदी निकाल ली और भाग गए। कुछ देर बाद जब सामिया की मां वहां पहुंची तो घटना का पता चला। बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से मामले की जांच कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)