Tuesday, January 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशनवरात्रि पर लग्जरी बस में कर सकेंगे शक्तिपीठों के दर्शन, HRTC ने...

नवरात्रि पर लग्जरी बस में कर सकेंगे शक्तिपीठों के दर्शन, HRTC ने की पहल

hrtc-luxury-bus

शिमला: नवरात्र के दौरान हिमाचल घूमने आने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं को शक्तिपीठों के दर्शन करवाने के लिए प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) ने नई पहल की है। कांगड़ा और ऊना जिला स्थित दो बड़े शक्तिपीठों के लिए परिवहन निगम लग्जरी बस सेवा (HRTC navratri bus service) शुरू करेगा।

यह लग्जरी बस पर्यटन स्थल धर्मशाला से विख्यात शक्पिीठ चिंतपुर्णी और ज्वालादेवी के लिए चलेगी। परिवहन निगम की ओर से यह सुविधा (HRTC navratri bus service) नवरात्रि में उपलब्ध करवाई जाएगी। विशेष बात यह है कि श्रद्धालुओं को लग्जरी बस में सफर करने पर श्रद्धालुओं से साधारण किराया लिया जाएगा। दोनों शक्तिपीठों में दर्शन करवाने के बाद लग्जरी बस श्रद्धालुओं को वापस धर्मशाला पहुंचाएगी। प्रथम दर्शन सेवा योजना के तहत परिवहन निगम इन शक्तिपीठों के लिए लग्जरी बस चलाएगा।

परिवहन निगम की इस व्यवस्था से जहां श्रद्धालुओं को सफर करने में आसानी होगी, वहीं परिवहन निगम को भी इसका फायदा मिलेगा। परिवहन निगम की लग्जरी बसों (HRTC navratri bus service) में श्रद्धालुओं के लिए आरामदायक सफर होगा। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने गुरूवार को बताया कि प्रथम दर्शन सेवा योजना के तहत निगम धर्मशाला, चिंतपुर्णी, ज्वालाजी और धर्मशाला रूट पर विशेष बस सेवा को शुरू करेगा।

ये भी पढ़ें..लूणापानी में 65 लाख की लागत से बना ई-किसान भवन, किसानों को मिलेंगी सुविधाएं

सुबह आठ बजे चिंतपुर्णी के लिए रवाना होगी बस

लग्जरी बस धर्मशाला से सुबह आठ बजे चिंतपुर्णी के लिए रवाना होगी जो साढ़े 10 बजे चिंतपुर्णी पहुंचेगी। यहां श्रद्धालु दो घंटे तक मां चिंतपुर्णी शक्पिीठ के दर्शन कर सकेंगे। साढ़े 12 बजे बस ज्वालामुर्खी शक्तिपीठ के लिए रवाना होगी। दो बजे ये बस ज्वालामुखी पहुंचेगी। यहां यात्रियों को दर्शन करवाने के बाद शाम चार बजे यहां से धर्मशाला के लिए निकलेगी। इस बस में सवार श्रद्धालु साढ़े पांच बजे धर्मशाला पहुंचेंगे। इस पूरे रूट का किराया प्रति यात्री 400 रूपये रहेगा।

21 अक्टूबर से शुरू होगी सेवा

ये बस सेवा नवरात्र पर्व के दौरान 21 अक्टूबर से शुरू होगी। पहले चरण में धर्मशाला में श्रद्धालुओं को शक्पिीठों के दर्शन करवाए जाएंगे। बाद में अन्य शक्पिीठों के लिए भी इसी तरह की बस सुविधा शुरू होगी। रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निगम ने इस नवरात्र उत्सव से ये विशेष बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। धार्मिक सर्किट बस सेवा के लिए श्रद्धालु एचआरटीसी की वेबसाइट पर आनलाइन बुकिंग कर सकेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें