spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डBuxar Train Accident: बिहार के बक्सर में भीषण ट्रेन हादसा, कई डिब्बे...

Buxar Train Accident: बिहार के बक्सर में भीषण ट्रेन हादसा, कई डिब्बे पटरी से उतरे

north-east-express-train-accident

Buxar Train Accident- पटनाः बिहार के बक्सर में गुरुवार को भीषण ट्रेन हादसा हो गया। यह ट्रेन हादसा तब हुआ आनंद विहार से असम के कामख्या तक जाने वाली नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 2506) पटरी से उतर गई। इस हादसे में हादसे में 5 की मौत हुई है। जबकि करीब 100 से ज्यादा यात्रियों के घायल हो गए। यह हादसा बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास बीती रात 9:35 बजे के करीब हुआ।

ये भी पढ़ें..नवी मुंबई में 1 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन दवा जब्त, एक शख्स गिरफ्तार

राहत एवं बचाव कार्य जारी

पूर्व मध्य रेलवे के जीएम अनुपम शर्मा ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई। एक ट्रेन को मौके पर भेजा गया और नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई। दानापुर रेल मंडल के जीएम अनुपम शर्मा और डीआरएम जयंत कुमार चौधरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। राहत कार्य जारी है। मौके पर राहत वाहन, रेस्क्यू ट्रेन क्रेन और मेडिकल टीमें लगातार काम कर रही हैं। एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच रही हैं।

राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट में कहा कि स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के साथ राहत, बचाव एवं रसद संग्रहण एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। फिलहाल, अस्पताल अलर्ट पर है। जिले में टोल को वाहनों के लिए फ्री कर दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें