Thursday, January 16, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशयूपी पुलिसकर्मियों को 20 नवंबर तक सिर्फ विशेष परिस्थिति में मिलेगी छुट्टी

यूपी पुलिसकर्मियों को 20 नवंबर तक सिर्फ विशेष परिस्थिति में मिलेगी छुट्टी


Employment opportunity Campus drive organized on 13th October in Lucknow

लखनऊ: 15 अक्टूबर से 20 नवंबर तक यूपी के पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। आगामी माह में पुलिसवालों को विशेष परिस्थितियों में ही छुट्टी मिल सकेगी। इस संबंध के यूपी के डीजीपी विजय कुमार ने मंगलवार को एक रूटीन आदेश जारी कर दिया।

उत्तर प्रदेश में 15 अक्टूबर से 20 नवंबर तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर विशेष परिस्थितियों को छोड़कर रोक लगा दी गई है। इस संबंध में यूपी के डीजीपी विजय कुमार ने मंगलवार को आदेश जारी किया। मिली जानकारी के मुताबिक विशेष परिस्थितियों में ऐसे आदेश जारी किए जाते हैं। जैसे वीआईपी मूवमेंट अगर होने वाला हो या त्यौहार का सीजन शुरू होने वाला हो या अक्टूबर और नवंबर महीने में कई अहम त्योहार दशहरा, दुर्गा पूजा, छठ पूजा त्योहार मनाए जाते हैं, इन्हीं को ध्यान रखते हुए यह फैसला लिया गया है। डीजीपी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि आदेश का सख्ती से पालन किया जाए और अतिआवश्यक होने पर ही छुट्टी मंजूर की जाए।

यह भी पढ़ें-रोजगार का अवसरः लखनऊ में 13 अक्टूबर को कैंपस ड्राइव का आयोजन

यह आदेश जिला पुलिस के अलावा जीआरपी और पीएसी पर भी समान रूप से लागू होगा। वहीं, आगामी त्योहारों के मद्देनजर सभी जनपदों में कड़े सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, शांति समिति की बैठकों का आयोजन किए जाने और सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखे जाने को भी कहा गया है। किसी भी अप्रिय घटना के समय तुरन्त वैधानिक कार्रवाई करके उस पर नियंत्रण करने के आदेश भी जारी गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें