Thursday, January 16, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशरोजगार का अवसरः लखनऊ में 13 अक्टूबर को कैंपस ड्राइव का आयोजन

रोजगार का अवसरः लखनऊ में 13 अक्टूबर को कैंपस ड्राइव का आयोजन



Employment opportunity Campus drive organized on 13th October in Lucknow

लखनऊ: राजधानी के अलीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, में फोर्स मोटर लिमिटेड का कैम्पस ड्राइव का आयोजन 13 अक्टूबर 2023 को किया जा रहा है। प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि कम्पनी में अभ्यर्थी की विभिन्न पदों के लिए अलग- योग्यता की आवश्यकता है।

जैसे सर्विस एडवाइजर एवं सुपरवाइजर पद के लिए योग्यता डिप्लोमा, बीटेक मैकेनिकल या आटोमोबाइन ब्रांच से एवं टेक्निशियन पद के लिए आईटीआई डीजल मैकेनिक या आटोमोबाइल या इलेक्ट्रीशियन तथा स्पेयर पार्टस व मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक पद हेतु स्नातक किया हो वे ही प्रतिभाग कर सकते है। जिसमें आयु सीमा 22 से 45 वर्ष तथा वेतन 15,000 से 25,000 रुपये प्रतिमाह एवं अन्य सुविधाएं कम्पनी द्वारा दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें-AAP शिक्षक प्रकोष्ठ ने संजय सिंह की गिरफ्तारी को बताया अवैध, शुरू किया अनशन

मेले में महिला व पुरूष दोनों अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। कुल 100 पदों पर चयन किया जायेगा। जॉब लोकेशन उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड है। इच्छूक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को संलग्न करते हुए प्रातः 9 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें