लखनऊ: सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी और रिमांड बढ़ाए जाने को लेकर गुरुवार को आप आदमी पार्टी के शिक्षक प्रकोष्ठ ने प्रदेश पार्टी कार्यालय पत्रकारपुर में अनशन शुरू किया। इस दौरान ईडी पर केंद्र की मोदी सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया गया। आप शिक्षक प्रकोष्ठ ने कहा कि गरीब किसानों, मजदूरों, शिक्षकों और कर्मचारियों की बुलंद आवाज सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी और रिमांड बढ़ाना गैरकानूनी है।
प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अजय गुप्ता का कहना है कि देश-प्रदेश की जनता वर्तमान की मोदी सरकार द्वारा लोकतंत्र विरोधी निर्णय लेने एवं असहमति की आवाज उठाने वाले नेताओं व पत्रकारों को विद्वेषपूर्ण तरीके से प्रताड़ित करने, जेल में डालने की नीति से अक्रोशित हैं। इतना ही नहीं जनता ने मोदी सरकार को अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव में सबक सिखाने का मन बना लिया है और सरकार को अगले चुनाव में बदलने के मूड में है। जनता का यह रूख देखकर ही मोदी और गुजरात लॉबी घबराई हुई है और अपना मानसिक संतुलन खो बैठी है। अजय गुप्ता ने आगे कहा कि इसी कारण मोदी सरकार विपक्ष की हर प्रतिकूल आवाज को दबाने के लिए दमनकारी नीति अपना रही है।
यह भी पढ़ें-नगर विकास मंत्री ने ली स्वच्छता जनादेश सर्वेक्षण अभियान की जानकारी, दिए ये निर्देश
जांच एजेंसियों का हो रहा दुरूपयोग-शिक्षक प्रकोष्ठ
ईडी, इंकम टैक्स और सीबीआई जैसी प्रतिष्ठित एजेन्सियों का दुरूपयोग कर फर्जी तरीके से यूपीएमएलए में मुकद्दमे दर्ज कर रही है। इतना ही नहीं मोदी सरकार के इस कृत्य से इन संस्थाओं की विश्वसनीयता भी गर्त में जा रही है। ऐसी परिस्थिति में देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए तथा डॉ. अम्बेडकर के संविधान में दिए गए अधिकारों से व महात्मा गांधी के अहिंसा और सत्याग्रह ही देश व लोकतंत्र की रक्षा कर सकते हैं।
क्रमिक उपवास के अवसर पर प्रदेश सह प्रभारी श्रीमती ब्रिज कुमारी सिंह, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शीलेंद्र राठौर प्रदेश उपाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह यादव, प्रदेश सचिव श्रीमती रेखा कुमार, पार्टी के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष राजीव पांडेय, इंजी. राजीव सिंह, प्रान्त उपाध्यक्ष हरीश चौधरी, पूर्व जिलाउपाध्यक्ष अंजू सिंह, कृपा निधान, मुकेश अरोड़ा, डॉ. दिग्विजयसिंह, डॉ आयूष मिश्रा, डॉ मुकेश यादव, दुर्गेश कुमार चौधरी, प्रेम चौबे, अखिलेश यादव आदि पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे।
रिपोर्ट-पवन सिंह चौहान
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)