Saturday, January 11, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशAMU छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में लगाए नारे, BJP ने बताया...

AMU छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में लगाए नारे, BJP ने बताया देशद्रोह

AMU students raised slogans in support of Palestine

लखनऊ: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों के एक समूह ने फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए नारे लगाए हैं। सोशल मीडिया पर नारेबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि विदेश नीति के मुद्दे पर भारत के पक्ष से अलग अपनी निजी राय रखना देशद्रोह है।

उन्होंने कहा कि एएमयू के छात्रों ने एक बार फिर धर्म को देश से ऊपर रखा और आतंकवाद के पक्ष में नारे लगाये। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है।’ फिलिस्तीन और इजराइल के बीच विवाद में जिस तरह से आतंकी हमलों को अंजाम दिया गया है। भारत सरकार ने इजराइल सरकार के पक्ष में अपना रुख जाहिर किया है। राकेश त्रिपाठी ने कहा कि अगर कोई भी भारतीय नागरिक विदेश नीति से जुड़े मुद्दों पर भारत के पक्ष से अलग अपनी राय व्यक्त करता है तो यह देशद्रोह का मामला बनता है। इस पूरे मामले और वहां के जिला प्रशासन की जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

PM मोदी ने की थी इजराइल हमले की निंदा

बता दें कि यह विरोध मार्च डाक प्वाइंट से बाबा सैयद गेट तक निकाला गया। गौरतलब है कि इजराइल और हमास के बीच शनिवार से भीषण युद्ध चल रहा है। हमास ने इजराइल पर पांच हजार से अधिक रॉकेट दागे थे, जिसके बाद इजराइल की सेना ने भी हमास ने भी जवाबी कार्रवाई की थी। वहीं रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल में आतंकी संगठन हमास के हमले की कड़ी निंदा की थी। अब अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने कैंपस में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन किया।

मामले पर बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने एएमयू और वहां के छात्रों को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि छात्रों का ऐसा प्रदर्शन बेहद निंदनीय है उन्होंने छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। बता दें कि फ़िलिस्तीन के समर्थन में धार्मिक नारे लगाने वाले अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें