नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने शुक्रवार को कहा कि देश में सुचारू परिवहन के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत करना मोदी सरकार की प्राथमिकता है। केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि के तहत हिमाचल प्रदेश के ऊना और कांगड़ा क्षेत्र के लिए 154.25 करोड़ रुपये की योजनाएं स्वीकृत की गई हैं।
गडकरी (Nitin Gadkari) ने एक्स पर कहा कि हाल ही में हाल ही में हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा आई थी। इस संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ हिमाचल में बुनियादी ढांचे के लिए नई स्वीकृतियों के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। मंत्री ने कहा कि इस मंजूरी के तहत 50.60 करोड़ रुपये की लागत से स्वां नदी पर और 103.65 करोड़ रुपये की लागत से ब्यास नदी पर दो पुलों का निर्माण किया जाएगा।
ये भी पढ़ें..हिमाचल सरकार पर भड़कीं कंगना रनौत, आपदा कोष को लेकर कही ये बात
शिमला में जुटेंगे देशभर के विशेषज्ञ
हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के बाद हो रहे विकास और आधारभूत ढांचे की भावी रूपरेखा सर्वाधिक चर्चा का विषय है। राज्य में संभावी आपदा के विभिन्न आयामों पर चर्चा और उससे उबरने के तरीक़ों पर मंथन के लिए नौे अक्टूबर को देशभर के विषय विशेषज्ञ शिमला के पीटरहॉफ में होने वाले एक सेमिनार में जुटेंगे और अपने-अपने सुझाव देंगे। इसका आयोजन एसडीएफ़ (स्टूडेंट्स फॉर डेवलपमेंट) द्वारा किया जाएगा और इसका विषय रहेगा ‘डायनामिक्स ऑफ़ डिजास्टर इन हिमाचल प्रदेश लर्निंग फॉर रेजीलिएंस’। सेमिनार के राज्य प्रभारी प्रोफ़ेसर नितिन व्यास ने बताया कि प्रदेश के लोगों को पर्यावरण से संबंधित मुद्दों पर जागरूक करना और मानव और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए एक समेकित रूपरेखा प्रस्तुत करना इस सेमिनार का उद्देश्य है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)