शिमला: हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के आपदा फंड में अंशदान को लेकर सोशल मीडिया पर की गई एक टिप्पणी के बाद प्रदेश में सियासी माहौल गरमा गया है। उनकी इस पोस्ट के बाद प्रतिक्रियाओं दौर शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Trying to donate for Himachal floods disaster but the government there can’t even run a aapada rahat kosh properly, such a shame, after trying whole day more than 50-60 times could only donate some amount #himachalfloods pic.twitter.com/JtcdNJhF04
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 5, 2023
दरअसल, फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने हिमाचल के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में पांच लाख रुपये दिए हैं। इसके साथ ही आपदा राहत कोष पोर्टल के काम न करने पर सरकार तंज कसा और इसे शर्मनाक बताया। रनौत की इस तंज पर मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि जब से राहत कोष की स्थापना हुई है। इसमें लोगों ने बढ़-चढ़ कर दान दिया है। यह आंकड़ा 200 करोड़ के ऊपर जा चुका है और छोटे बच्चों ने भी अपनी गुल्लक से पैसे दिए हैं।
ये भी पढ़ें..सुक्खू सरकार ने बेटियों को दिया बड़ा तोहफा, बच्चियों की सुरक्षा के लिए लिया फैसला
‘अभी तक नहीं आई शिकायत’
नरेश चौहान ने शुक्रवार को कहा कि दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी करोड़ों की मदद दी तो एक्टर आमिर खान ने भी सहायता दी, लेकिन मीडिया को जानकारी नहीं दी। इससे पहले इस तरह की कोई शिकायत देखने को नहीं मिली। उन्होंने कंगना पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी ने अपने-अपने भाव से आपदा राहत कोष में अंश दान दिया है। लिहाजा कौन-किस भावना से दे रहा है, इस पर इस पर कुछ भी कहना उचित नहीं है। जो कोई भी मदद दे रहा है, उन सब का सरकार आभार जताती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)