Khalistan slogans in Dharamshala- धर्मशालाः क्रिकेट के महाकुंभ आईसीसी क्रिकेट वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का गुरुवार 5 अक्टूबर से आगाज हो रहा है। इससे पहले देश में माहौल बिगाड़ने के लिए खालिस्तानी सक्रिय हो गए है। इस कड़ी में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में मैच से पहले बड़ी खालिस्तानी साजिश सामने आई है।
यहां शनिवार (7 अक्टूबर) को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मुकाबला से पहले शरारती तत्वों द्वारा शहर के एक सरकारी भवन की दीवारों पर “खालिस्तान जिंदाबाद” के नारे लिखे गए हैं। वहीं मामला सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। साथ ही विश्वकप मैचों के बीच इस तरह की घटना से सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि पुलिस ने विवादित नारे मिटा दिए हैं और मामले में कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें..MS Dhoni के नए लुक ने मचाई खलबली, कैप्टन कूल की हेयरस्टाइल पर बॉलीवुड स्टार भी हुए फिदा
देश में माहौल बिगाड़ने की कोशिश
दरअसल, खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच तनाव चल रहा है। जिसके चलते खालिस्तानियों की ओर से देश में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला की दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे गए हैं। धर्मशाला में विश्व कप मैचों से पहले इस तरह की घटना से सुरक्षा पर सवाल खडे़ कर दिए हैं।
स्प्रे पेंट से लिखे गए खालिस्तानी नारे
बता दें कि जलशक्ति विभाग के दफ्तर की दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद का नारा लिखा हुआ था। यह नारा काले स्प्रे पेंट से लिखा गया था। स्थानीय व्यक्ति ने मामले की जानकारी पुलिस को दी थी। वहीं, इस घटना को लेकर आईपीएच विभाग का चौकीदार अश्वनी कुमार रात को उसी भवन में मौजूद था। हालांकि उनका कहना है कि वह बिल्डिंग के अंदर थे, बाहर नहीं। पुलिस ने इस मामले में अश्वनी कुमार से पूछताछ की है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, यह शरारती तत्वों की करतूत है। हम इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं। साथ ही धर्मशाला में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के मुकाबलों के लिए जिला पुलिस तैयार है। सुरक्षा के लिहाज से 1500 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। शहर को 15 सेक्टर में बांटा जाएगा, जिसमें 9 सेक्टर स्टेडियम परिसर में ही होंगे।
शनिवार को खेला जाएगा बांग्लादेश-अफगानिस्तान का मैच
बता दें कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) शनिवार को बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान की मेजबानी करेगा। इसके बाद 10 अक्टूबर को इंग्लैंड-बांग्लादेश, 17 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका-नीदरलैंड, 22 अक्टूबर को भारत-न्यूजीलैंड और 28 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा। धर्मशाला में एचपीसीए स्टेडियम पृष्ठभूमि में शक्तिशाली धौलाधार रेंज के साथ देश के सबसे नए स्टेडियमों में से एक है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)