Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशIAS Transfer: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, बाराबंकी समेत छह जिलों...

IAS Transfer: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, बाराबंकी समेत छह जिलों के DM बदले

up-IAS-Transfer

IAS Transfer- लखनऊः उत्तर प्रदेश में अधिकारियों के ट्रांसफर का सिलसिला जारी है। योगी सरकार ने शनिवार को एक बार फिर 10 IAS अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें बाराबंकी समेत छह जिलों के डीएम शामिल हैं। साथ ही कई CDO का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। जिन अफसरों का तबादला हुआ है, उनमें अनुनय झा, प्रवीण वर्मा और सत्येन्द्र कुमार का नाम शामिल है।

जानें किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी

राज्य सरकार द्वारा जारी तबादला लिस्ट में 2013 बैच के आईएएस अधिकारी सत्येन्द्र कुमार को महाराजगंज से हटाकर बाराबंकी का डीएम बनाया गया है। जबकि नगर आयुक्त मथुरा 2015 बैच के आईएएस अनुनय झा, को महराजगंज के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं 2011 बैच के आईएएस रवींद्र कुमार-II को झांसी के डीएम पद से हटाकर बरेली के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही 2013 बैच के अविनाश कुमार को बाराबंकी डीएम के पद से हटाकर झांसी का जिलाधिकारी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें..Lucknow Gang Rape: राजधानी फिर हुई शर्मसार, नाबालिग को बंधक बनाकर 5 लोगों ने किया गैंगरेप

इन अफसरों का भी हुआ ट्रांसफर

इन्दुमती को मिशन निदेशक, उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से फतेहपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है। कृत्तिका ज्योसना खाद्य एवं रसद विभाग विशेष सचिव हटाकर सुलतानपुर का डीएम बनाया गया है। इसके अलावा बलिया के CDO आईएएस प्रवीण वर्मा को बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का CEO बनाया गया है। इसके साथ ही एसकेएस सुन्दरम को व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग प्रमुख सचिव से हटाकर बेसिक शिक्षा विभाग प्रमुख सचिव बनाया।

पारथ सारथी सेन शर्मा को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव, चिकित्सा, शिक्षा विभाग पद दिया गया। जबकि एम देवराज को प्राविधिक शिक्षा विभाग प्रमुख सचिव के साथ व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग प्रमुख सचिव का कार्यभार सौंपा गया। वहीं बलिया सीडीओ आईएएस प्रवीण वर्मा बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ बनाए गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें