रीवाः समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सपा INDIA गठबंधन में है। लेकिन, सपा की लड़ाई भी अपनी राह पर है। जब लोकसभा में उत्तर प्रदेश से इंडिया अलायंस और एसपी के अधिकतम उम्मीदवार जीतेंगे तो बीजेपी के पास कोई प्रधानमंत्री नहीं होगा। प्रधानमंत्री दूसरा होगा, जिसे सपा और इंडिया की जनता जिसे चाहेगी वही प्रधानमंत्री बनेगा।
20 फीसदी महिलाओं को टिकट देगी सपा
अखिलेश यादव बुधवार को रीवा के सिरमौर में आयोजित समाजवादी पार्टी के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अभी बीजेपी ने लोकसभा में तस्वीर दिखाई, नारी शक्ति वंदन बिल आया है। भाजपा वाले 33 फीसदी महिलाओं को चुनाव लड़ाएं या नहीं, सपा 20 फीसदी महिलाओं को टिकट देगी। 33 फीसदी आरक्षण का सपना कब पूरा होगा, कौन जानता है।
यह भी पढ़ेंः-राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा- न्यायपालिकाओं में भी बढ़नी चाहिए महिला भागीदारी
अखिलेश ने कहा कि केंद्र और मध्य प्रदेश सरकार ने मिलकर लोगों को गरीब बना दिया। जब इन्हें लगा कि हम गरीबों को कुछ नहीं दे पाए, तो लाडली बहना जैसी योजनाएं बनाईं।’ एक-दो हजार रुपये से हमारी मां-बहनों की इज्जत नहीं होगी। कम से कम छह हजार रुपये मिलेंगे, तभी उसका सम्मान होगा। ये लोग कहेंगे कि छह हजार कैसे दोगे? हम उनसे सरकार से हटने के लिए कहेंगे।’ हम छह हजार रुपये देकर दिखा देंगे। सम्मेलन को सपा के सिरमौर विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी लक्ष्मण तिवारी ने भी संबोधित किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)