नई दिल्लीः मणिपुर को अशांत राज्य घोषित किया गया है। कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया। वहीं, इंटरनेट सेवाओं पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।
पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में हालात एक बार फिर बेकाबू हो गए हैं। बता दें कि दो छात्रों की हत्या के बाद राज्य में फिर हिंसा (Manipur violence) भड़क उठी है। गत 26 सितंबर को प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई। प्रदर्शनकारियों पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस को गोली चलानी पड़ी। वहीं, आज भी सड़कों पर छात्रों का प्रदर्शन जारी है।
मणिपुर में दो छात्रों की हत्या (Manipur Students Murder) की जांच के लिए सीबीआई की टीम आज इंफाल जाएगी। सीएम एन बीरेन सिंह ने जानकारी दी कि केंद्र व राज्य सरकार इस मामले में साथ मिलकर काम कर रही है। जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।
In light of the distressing news that emerged yesterday regarding the tragic demise of the missing students, I want to assure the people of the State that both the state and central government are closely working together to nab the perpetrators.
To further expedite this crucial…
— N.Biren Singh (@NBirenSingh) September 26, 2023
ये भी पढ़ें..भारत ने कनाडा से मांगे निज्जर हत्याकांड के सबूत, कहा- देखने के बाद करेंगे विचार
वायरल हुई थी छात्रों के शवों की तस्वीरें
मणिपुर में हिंसा (Manipur violence) की घटनाओं की कमी आने के बाद सरकार ने 23 सितंबर को इंटरनेट सेवा बहाल कर दी थी, जिसके बाद दो छात्रों के शवों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। तस्वीरों में दोनों के क्षत-विक्षत शव नजर आ रहे थे। छात्रों की हत्या की खबर फैलते ही एक बार फिर मणिपुर में हिंसा (Manipur violence) की आग भड़क उठी और सैकड़ों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे। बता दें कि दोनों छात्रों को जुलाई में आखिरी बार देखा गया था। दोनों की फुटेज एक दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुई थी। इसके बाद दोनों के शवों की तस्वीरें सामने आईं।
सूची में इन थाना क्षेत्रों के नाम नहीं
राज्य सरकार ने मणिपुर को अशांत राज्य घोषित किया है, हालांकि इस सूची से 19 थाना क्षेत्रों को बाहर रखा गया है। इन थाना क्षेत्रों में इंफाल, लेंफेल, सिटी, सिंग्जमेई, सेकमई, लामसांग, पत्सोई, वांगोई, पोरोमपट, हेंगेंग, लामलाई, इरिलबुंग, लेमखोंग, थोबुल, बिष्णुपुर, नांबोल, मोइरोंग, काकचिंग और जिरिबम शामिल हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)