spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलAsian Games 2023: ईशा सिंह ने 25 मीटर पिस्टल निशानेबाजी में जीता...

Asian Games 2023: ईशा सिंह ने 25 मीटर पिस्टल निशानेबाजी में जीता सिल्वर

asian-games-esha-singh-bags-silver

Asian Games 2023: भारतीय निशानेबाज ईशा सिंह (Indian shooter Esha Singh) ने बुधवार को चीन के हांगझू में चल रहे एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल फाइनल में रजत पदक जीता। बता दें कि शूटिंग में अभी तक देश को कुल 11 पदक मिल चुके हैं। वहीं रजत पदकों की संख्या 6 हो गई है।

उन्होंने कुल 34 के स्कोर के साथ रजत पदक पर कब्जा किया, जबकि चीन की लियू रुई ने 38 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता। मनु भाकर ने 21 का स्कोर बनाकर स्पर्धा में पांचवां स्थान हासिल किया। ईशा सिंह (Indian shooter Esha Singh) ने इससे पहले 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में मनु भाकर और रिदम सांगवान के साथ स्वर्ण पदक जीता था। अभी तक की प्रतिस्पर्धाओं में देश को पांच स्वर्ण, छह रजत और दस कांस्य के साथ अब तक 21 पदक मिल चुके हैं।

ये भी पढ़ें..Asian Games 2023: नौकायन में देश को मिला एक और पदक, विष्णु सरवनन ने जीता कांस्य

श्रीहरि नटराज ने बनाया रिकॉर्ड

एशियाई खेलों में बुधवार को 22 वर्षीय भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज (Srihari Nataraj) ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया, हालांकि इसके बावजूद वह 200 मीटर फ्रीस्टाइल के फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके। श्रीहरि नटराज (Srihari Nataraj) ने पुरुषों की 200 मीटर फ्रीस्टाइल हीट में 1:49.05 का समय लिया और कुल मिलाकर 10वें स्थान पर रहे, जिसके लिए वह फाइनल इवेंट में अपनी जगह बनाने में असफल रहे। लेकिन, नटराज ने अपनी टाइमिंग के साथ एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना लिया। नटराज के साथ, तनिष जॉर्ज मैथ्यू और लिनिशा भी एशियाई खेलों के 19वें संस्करण में 200 मीटर फ़्रीस्टाइल फ़ाइनल और महिलाओं की 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक फ़ाइनल में अपनी जगह बनाने में असफल रहीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें