Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियातहरीक-ए-तालिबान के ठिकानों पर पाकिस्तानी सेना का बड़ा एक्शन, तीन आतंकी ढेर

तहरीक-ए-तालिबान के ठिकानों पर पाकिस्तानी सेना का बड़ा एक्शन, तीन आतंकी ढेर

 

इस्लामाबादः पाकिस्तानी सेना ने पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के ठिकाने पर छापा मारा। इस दौरान जवाबी फायरिंग में तीन आतंकी मारे गए। मारे गए आतंकियों में से एक तहरी-ए-तालिबान पाकिस्तान का कमांडर बताया जा रहा है।

लगातार बढ़ रहीं गतिविधियां

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियां तेज हो गई हैं। यह संगठन पाकिस्तानी सेना और सुरक्षा बलों को निशाना बनाता है। पाकिस्तान में इस्लामिक शासन लागू करने के उद्देश्य से 2007 में गठित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान को पाकिस्तानी तालिबान के नाम से भी जाना जाता है। अगस्त 2008 में पाकिस्तान सरकार ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगा दिया। लगातार आतंकी घटनाओं के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान और पाकिस्तान सरकार के बीच सीजफायर लागू किया गया था, लेकिन यह सीजफायर पिछले साल नवंबर में खत्म हो गया। सीजफायर खत्म होने के बाद पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियां बढ़ गई हैं। इसका असर सबसे ज्यादा खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत में दिख रहा है।

यह भी पढ़ेंः-‘एनिमल के दुश्मन’ बाॅबी देओल का लुक आया सामने, खून से लथपथ दिखा चेहरा

कई हमलों में वाछित था कमांडर

पाकिस्तानी सेना ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के खैबर जिले में अफगानिस्तान की सीमा के पास पाकिस्तानी तालिबान के गढ़ में एक संदिग्ध आतंकवादी ठिकाने पर छापा मारा। जिसके बाद फायरिंग शुरू हो गई। पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को जानकारी दी कि गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गये। मारे गए लोगों में एक आतंकी कमांडर भी शामिल है। कमांडर किफायत के नाम से मशहूर यह आतंकवादी सेना पर हुए कई हमलों में वांछित था। सेना का कहना है कि इससे पहले इन आतंकियों ने पाकिस्तानी सैनिकों पर हमला किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें