Wednesday, October 30, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeखेलमैच फिक्सिंग मामले में इस दिग्गज क्रिकेटर को मिली जमानत

मैच फिक्सिंग मामले में इस दिग्गज क्रिकेटर को मिली जमानत

cricket-association

नई दिल्लीः श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर सचित्र सेनानायके (Sachithra Senanayake) को मैच फिक्सिंग मामले में सोमवार को कोलंबो मुख्य मजिस्ट्रेट की अदालत ने जमानत दे दी है। सेनानायके 12 दिसंबर, 2023 को फिर से अदालत में पेश होंगे। श्रीलंका के इस दिग्गज खिलाड़ी को मैच फिक्सिंग से जुड़े आरोप में खेल मंत्रालय की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने 6 सितंबर को गिरफ्तार किया था।

दरअसल पिछले महीने, अटॉर्नी जनरल (एजी) द्वारा एसआईयू को पूर्व ऑफ स्पिनर के खिलाफ आपराधिक आरोप लगाने का निर्देश देने के बाद कोलंबो मजिस्ट्रेट ने 38 वर्षीय खिलाड़ी पर तीन महीने के लिए विदेश यात्रा पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया था। सेनानायके (Sachithra Senanayake) पर 2020 में लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के पहले संस्करण में मैच फिक्स करने के लिए दुबई से टेलीफोन के जरिए दो क्रिकेटरों से संपर्क करने का आरोप है। इसके बाद कथित तौर पर यह जानकारी टूर्नामेंट के भ्रष्टाचार विरोधी अधिकारियों को दी गई थी।

ये भी पढ़ें..‘गणपति बप्पा मोरया.. अगले बरस जल्दी आ..’ भक्तों ने बप्पा को दी विदाई

2019 में खेल-संबंधी अपराध निवारण अधिनियम के तहत श्रीलंका में खेलों में भ्रष्टाचार को दंडनीय आपराधिक अपराध बनाए जाने के बाद यह पहला मामला है। सेनानायके ने एक टेस्ट, 49 वनडे और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। उन्होंने श्रीलंका की सफल 2014 टी20 विश्व कप यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और 2013 के आईपीएल सीज़न के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें