Wednesday, October 30, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeफीचर्डJawan: ‘जवान’ ने बनाया नया रिकाॅर्ड, 18 दिन में कमाए 1000 करोड़

Jawan: ‘जवान’ ने बनाया नया रिकाॅर्ड, 18 दिन में कमाए 1000 करोड़

jawan-bo-collection

मुंबईः शाहरुख खान की बहुचर्चित फिल्म ‘जवान’ इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इसी महीने की 7 तारीख को रिलीज हुई यह फिल्म पहले ही नए रिकॉर्ड बना चुकी है। फिल्म ने पहले दिन ही 75 करोड़ रुपये की कमाई की। रिलीज के 18 दिन बाद भी फिल्म का क्रेज कम नहीं हुआ है। फिल्म ने 18 दिनों में दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये की कमाई (Jawan Box Office collection) कर ली है।

बाॅलीवुड फिल्मों की कमाई पर नजर रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क डेटा के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के 18वें दिन 15.69 करोड़ रुपये का कलेक्शन (Jawan Box Office collection) किया है। इस फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 562 करोड़ रुपये है। फिल्म की कमाई की रफ्तार को देखते हुए फिल्म जल्द ही भारत में 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है। ‘जवान’ सबसे तेजी से 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म बन गई है।

ये भी पढ़ें..Parineeti-Raghav wedding: परिणीति-राघव की शादी में नहीं आईं प्रियंका, मां मधु…

दुनियाभर में एक हजार करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार

एटली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जवान’ ने विदेशों में भी अच्छी कमाई की है। किंग खान की ये फिल्म अब तक दुनियाभर में एक हजार करोड़ की कमाई (Jawan Box Office collection) का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस फिल्म ने हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी जबरदस्त कमाई की है। फिल्म ने कमाई के मामले में ‘पठान’ और ‘गदर-2’ को भी पीछे छोड़ दिया है। वहीं, जहां शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ को दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये कमाने में 26 दिन लगे थे, लेकिन ‘जवान’ ने महज 18 दिनों में ही दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। फिल्म ‘जवान में शाहरुख खान मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, रिद्धि डोगरा भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें