आगराः आगरा के दयालबाग में रविवार शाम राधास्वामी सत्संग सभा में जमकर हंगामा हुआ। यहां राधा स्वामियों ने पुलिस और पीएसी बल के सामने लाठियां लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान डीसीपी और एसीपी को धक्का लगा और वे तारों पर गिर पड़े। इसके बाद सत्संगियों पर जमकर लाठीचार्ज हुआ।
कई सत्संगी, पत्रकार और पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घायलों में 7 सत्संगी, 10 पुलिसकर्मी और 2 पत्रकार शामिल हैं। सत्संगियों की भीड़ को देखते हुए और फोर्स बुलाई गई है। 5 साल के बच्चे और महिलाएं भी छत से पत्थर फेंक रहे हैं। जैसे-जैसे रात हो रही है, पुलिस की परेशानी बढ़ती जा रही है। अभी अधिक फोर्स के आने का इंतजार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः-लाखों रुपये की दर्द और इंफेक्शन की दवाएं जब्त, देर रात पुलिस की छापेमारी, चार गिरफ्तार
दरअसल, शनिवार को प्रशासन ने सरकारी जमीन और सड़कों पर अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया था। इसके बाद सत्संग सभा ने गेट लगा दिया था। प्रशासन ने इसे दोबारा तोड़ दिया और गेट अपने साथ ले गये। इसके बाद प्रशासन को उम्मीद थी कि दोबारा गेट नहीं लगाया जाएगा, लेकिन कुछ घंटों बाद रात में सत्संग सभा ने दोबारा गेट लगा दिया। इसके बाद राजस्व विभाग की ओर से सत्संग सभा के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया, जिसमें 12 लोगों को नामजद किया गया है। इसके चलते फोर्स दोबारा अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। पीएसी और बड़ी संख्या में सत्संगी भी मौके पर पहुंच गए। इनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे भी शामिल थे। इसके बाद राधास्वामी फोर्स के सामने लाठी-डंडे लेकर प्रदर्शन करने लगे। सत्संगियों ने पुलिस को चारों ओर से घेर लिया। उन्होंने लाठी-डंडे चलाए और पथराव भी किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)