Thursday, January 16, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमचार हजार रुपये की रिश्वत लेते दो कांस्टेबल गिरफ्तार

चार हजार रुपये की रिश्वत लेते दो कांस्टेबल गिरफ्तार

constable-bribe

जयपुरः भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय की जयपुर टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के पूर्वी जिले के जवाहर सर्किल थाने में तैनात दो पुलिस कांस्टेबलों को पीड़ित से 4 हजार रुपए की रिश्वत (bribe) राशि लेते गिरफ्तार किया है।

मामले की जानकारी देते हुए एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी की जयपुर नगर चतुर्थ टीम को शिकायत दी थी कि उसके खिलाफ थाने में दर्ज शिकायत के निस्तारण के एवज में इस्तीफा देते हुए उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ थाना जवाहर सर्किल में दर्ज शिकायत का निपटारा करने की एवज में पुलिस कांस्टेबल वेदप्रकाश और महिला पुलिसकर्मी संगीता से पांच हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है।

ये भी पढ़ें..खालिस्तानी आतंकी पन्नू के खिलाफ बड़ा एक्शन, NIA ने चंडीगढ़ और अमृतसर में जब्त की संपत्ति

जिसके बाद एसीबी जयपुर नगर चतुर्थ टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलराम सिंह मीना के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रैप की कार्रवाई करते हुए महिला पुलिसकर्मी संगीता और कांस्टेबल वेदप्रकाश को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। एसीबी ने कांस्टेबल वेदप्रकाश के पास रिश्वत के तीन हजार और महिला सिपाही के पास से एक हजार रुपये की नगदी बरामद की। फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें