Monday, November 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीBJP नेता बिधूड़ी की अमर्यादित टिप्पणी पर रविशंकर ने दी सफाई, भाषण...

BJP नेता बिधूड़ी की अमर्यादित टिप्पणी पर रविशंकर ने दी सफाई, भाषण के दौरान ठहाके लगाकर हंस रहे थे सांसद

 ravi shankar

नई दिल्लीः लोकसभा के अंदर भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri ) द्वारा बसपा सांसद दानिश अली को लेकर की अमर्यादित टिप्पणी पर चौतरफा घिर गए है। विपक्षों दलों ने एकजुट होकर बिधूड़ी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इतना ही नहीं अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाले रमेश बिधूड़ी के साथ-साथ उस समय उनके भीषण पर पीछे बैठ कर हंसते नजर आने वाले भाजपा के दो वरिष्ठ सांसद एवं पूर्व में केंद्रीय मंत्री रह चुके डॉ. हर्षवर्धन और रविशंकर प्रसाद भी विरोधियों के निशाने पर हैं।

जानें अपनी सफाई में केंद्रीय मंत्री ने क्या कुछ कहा-

अब भाजपा के दोनों ही वरिष्ठ नेता इस पूरे मामले में अपनी-अपनी सफाई दे रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक्स पर पोस्ट कर अपनी सफाई देते हुए कहा कि हमने हमेशा संसद के अंदर और बाहर मर्यादित आचरण का समर्थन किया है और मैं खुद भी इसका पालन करता हूं। मैं किसी भी ऐसी टिप्पणी का समर्थन नहीं करता जो अशोभनीय हो।

ये भी पढ़ें..मणिपुर सरकार ने SC पेश की स्टेटस रिपोर्ट, इस दिन होगी सुनवाई

प्रसाद से पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में हंसते नजर आए एक और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने भी एक्स पर अपनी सफाई पोस्ट की है। हालांकि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर पार्टी ने लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और बीएसपी सांसद के बारे में कहे गए अपमानजनक और असंसदीय शब्दों को लेकर 15 दिनों के भीतर जवाब मांगा है।

जानें क्या था पूरा मामला

गौरतलब है कि संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन (21 सितंबर) बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri ) चंद्रयान-3 की सफलता पर बोल रहे थे। इसी बीच बीएसपी सांसद दानिश अली ने टिप्पणी की। भाषण के दौरान दानिश अली की टिप्पणी सुनकर भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी भड़क गये। चंद्रयान-3 पर अपने विचार रखते हुए बिधूड़ी इतने गरम हो गए कि उन्होंने दानिश अली के खिलाफ शब्दों की सारी सीमाएं लांघ दीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें