Monday, November 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशJhansi News: लुटेरों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में एक घायल, तीन...

Jhansi News: लुटेरों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में एक घायल, तीन फरार

jhansi-news

झांसीः थाना क्षेत्र मऊरानीपुर में देर रात पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक लुटेरा गोली लगने से घायल हो गया। जबकि तीन अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है। घायल लुटेरे के पास से लूटे गए आभूषण, नकदी और एक पिस्तौल बरामद हुई है। एसपी ग्रामीण के मुताबिक लुटेरे का लंबा आपराधिक इतिहास भी है।

19/20 सितम्बर की रात मऊरानीपुर कस्बे में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इसे लेकर पुलिस टीम अलर्ट मोड में थी। चोरों को पकड़ने की कोशिश में जुटी पुलिस को सूत्रों से सूचना मिली थी कि शहर में बाजपेयी तालाब के पास हुई चोरी के सिलसिले में लुटेरे इकट्ठा हो रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल व उनकी टीम बाजपेयी तालाब पर पहुंची। पुलिस टीम को देखते ही वहां मौजूद एक व्यक्ति भागने लगा।

यह देख पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की। इस पर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। सुरक्षा के चलते पुलिस ने इसका जवाब गोलियों से दिया। इस दौरान भाग रहे व्यक्ति के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया और गिर पड़ा। पुलिस ने उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से उसे मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। इस बीच जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से कुछ पैसे, चोरी के सोने-चांदी के आभूषण और एक पिस्तौल समेत दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।

ये भी पढ़ें..झारखंड के 15 हजार से अधिक डाॅक्टर्स हड़ताल पर, एमरजेंसी सेवाएं…

एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि पूछताछ में घायल ने अपना नाम मऊरानीपुर निवासी पंकज बताया। यह भी बताया गया कि उसके तीन अन्य साथी भी वहां मौजूद थे, जो पुलिस को देखकर मौके का फायदा उठाकर भाग गये। पुलिस तीनों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि पंकज पर लूट, चोरी और हत्या के मुकदमे चल रहे हैं और वह लगातार ऐसी घटनाओं को अंजाम देता रहता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें