Tuesday, November 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमगिरिडीह में व्यवासायी से 5 करोड़ लूट का मास्टरमाइंड कन्याकुमारी से गिरफ्तार

गिरिडीह में व्यवासायी से 5 करोड़ लूट का मास्टरमाइंड कन्याकुमारी से गिरफ्तार

giridih-crime-news

रांची: झारखंड के गिरिडीह जिले (Giridih) के जमुआ में 21 जून को गुजरात के व्यवसायी से 5 करोड़ रुपये की लूट के मास्टरमाइंड खिरोधर साव उर्फ गुलाब साह को पुलिस ने कन्याकुमारी से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 77 लाख रुपये भी बरामद किये गये हैं। इस मामले में छह आरोपियों को दो माह पहले गिरफ्तार किया गया था और उनके पास से तीन करोड़ 24 लाख रुपये बरामद किये गये थे।

गिरिडीह एसपी दीपक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। लूट की घटना 21 जून की रात जमुआ-गिरिडीह मुख्य मार्ग (Giridih) के बाटी मोड़ के पास हुई थी। गुजरात निवासी जगत सिंह जाडेजा और उनके सहयोगी मयूर सिंह 5 करोड़ रुपये लेकर क्रेटा एसयूवी कार से पटना से कोलकाता जा रहे थे। गिरिडीह (Giridih) के जमुआ थाना अंतर्गत बाटी मोड़ के पास अपराधियों ने ओवरटेक कर गाड़ी रोकी और पैसे लूट लिये।

ये भी पढ़ें..ED के समन के खिलाफ कल हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं CM सोरेन

बताया गया है कि यह रकम पटना की डीवाई कंपनी की थी, जिसे जगत सिंह जाडेजा और मयूर सिंह ने विशेष तिजोरी में रखकर कोलकाता भेजने की जिम्मेदारी ली थी। अपराधियों ने दोनों को क्रेटा से उतार दिया था, जो बाद में एक लाइन होटल के पास खड़ी मिली। लूटकांड का मास्टरमाइंड खिरोधर साव उर्फ गुलाब साह फरार था. पुलिस ने उसके एक सहयोगी मुन्ना रविदास को भी गिरफ्तार किया है। गुलाब की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम लगातार कई राज्यों में छापेमारी कर रही थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें