Tuesday, November 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डWomens Reserve Bill पर सीएम शिवराज बोले- इस बिल से महिलाओं के...

Womens Reserve Bill पर सीएम शिवराज बोले- इस बिल से महिलाओं के जीवन में आएगा बड़ा बदलाव

shivraj singh

भोपालः लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत सीटें देने वाला महिला आरक्षण विधेयक (Womens Reserve Bill ) बुधवार को लोकसभा में पारित हो गया। 454 सांसदों ने इसके पक्ष में वोट किया, जबकि दो सांसदों ने इसके विरोध में वोट किया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा में नारी शक्ति कानून पारित होने को ऐतिहासिक क्षण बताया। उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा। मुख्यमंत्री चौहान बुधवार देर शाम इंदौर में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान एक आमसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा में ‘नारी शक्ति वंदन कानून’ पारित हो चुका है। अब महिलाएं विधानसभा और लोकसभा की 33 फीसदी सीटों पर चुनाव लड़ सकेंगी। प्रधानमंत्री मोदी को बधाई।

शहरों में भी लागू की जाएगी नई योजना

सीएम ने कहा कि अब शहरों में भी घर बनाने की नई योजना लागू की जायेगी। इस योजना में नागरिक राज्य सरकार की मदद से अपने भूखंडों पर घर बना सकेंगे। उन्होंने कहा कि बहनों और अन्य नागरिकों के जीवन में बदलाव लाने के लिए अनेक योजनाएं सफलतापूर्वक संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि लाडली ब्राह्मण योजना सिर्फ पैसे देने की योजना नहीं है, यह महिलाओं के सम्मान की योजना है। उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश के सभी नागरिकों के परिवार का सदस्य हूं।

ये भी पढ़ें..भाजपा की नीयत साफ नहीं, सावधान रहें देश की महिलाएं.., Women Reservation Bill पर बोलीं मायावती

आमसभा में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, भाजपा विधायक रमेश मेंदोला, महापौर पुष्यमित्र भार्गव,राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा एवं अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब हम किसी भी महिला की आंखों में आंसू नहीं आने देंगे। हम सरकार नहीं चलाते बल्कि एक परिवार की तरह हैं, मैं सभी नागरिकों के परिवार का सदस्य हूं। मैं भाई हूं, मैं चाचा हूं। उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना ने बहनों का जीवन बदल दिया है।

लाडली बहना योजना की राशि में होगा इजाफा

हमने पैसा नहीं सम्मान दिया है। मैं वादा करता हूं कि लाडली बहना योजना की राशि धीरे-धीरे बढ़ाकर तीन हजार रुपये कर दी जायेगी। पहले यह राशि 1,000 रुपये प्रति माह थी, अब 1,250 रुपये होगी। उन्होंने कहा कि बहनों की आय 10 हजार रुपये प्रति माह करना मेरा सपना और संकल्प है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार प्रतिभावान बेटियों को लैपटॉप और स्कूटी दे रही है। साथ ही उनकी कॉलेज की फीस भी भरी जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसके सार्थक और बेहतर परिणाम भी मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत हवाई जहाज से भी तीर्थयात्रा करायी जा रही है। प्रदेश की अवैध कॉलोनियों को वैध किया जा रहा है। मुख्यमंत्री बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे थे। उन्होंने यहां भंवरकुआं क्षेत्र स्थित पिपलिया राव गुरुद्वारा पहुंचकर महू नाका स्थित पूर्व मंत्री लक्ष्मण सिंह गौड़ की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और राजवाड़ा स्थित देवी अहिल्या माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मुख्यमंत्री ने शहर में रोड शो भी किया। उन्होंने बियाबानी मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें