Wednesday, January 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशShahjahanpur Encounter: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश ढेर, इंस्पेक्टर की पिस्टल छीन चलाई...

Shahjahanpur Encounter: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश ढेर, इंस्पेक्टर की पिस्टल छीन चलाई थी गोली

shahjahanpur-encounter

Shahjahanpur Encounter:शाहजहांपुरः पेशी के लिए कोर्ट ले जाते समय एक लुटेरे ने इंस्पेक्टर की पिस्टल छीन ली और फिर वहां से भाग निकला। पुलिस ने भागे हुए लुटेरे को मुठभेड़ में मार गिराया है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना ने बताया कि मंगलवार को मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के मोहल्ला बाजारघेर निवासी एक निजी संस्थान के प्रवक्ता आलोक गुप्ता के घर में कुछ लुटेरे डकैती के इरादे से घुस गये थे। इस दौरान लुटेरों ने चाकू से हमला कर आलोक की हत्या कर दी।

आलोक को बचाने आई पत्नी खुशबू, भाई प्रशांत, उसके पिता सुधीर गुप्ता और बच्चों को भी बदमाशों ने घायल कर दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने कटरा निवासी दो बदमाशों शाहबाज और शहरोज को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस टीम ने बदमाशों से पूछताछ की। एसपी ने बताया कि पुलिस टीम बदमाशों को मेडिकल जांच कराने के बाद मंगलवार शाम कोर्ट में पेश करने के लिए ले जा रही थी।

तभी नेशनल हाईवे पर बतलैया गांव के पास पुलिस वाहन के सामने अचानक एक जानवर आ गया। जिससे बदमाशों को ले जा रही पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर रुक गई। इसका फायदा उठाकर बदमाश शाहबाज ने इंस्पेक्टर हितेश तोमर की पिस्टल छीन ली और भागकर गन्ने के खेत में छिप गया। घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई। उधर, पुलिस टीम ने गन्ने के खेत को घेर लिया। पुलिस बदमाश को घेर रही थी, तभी अचानक बदमाश ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस कर्मियों ने भी जवाब में फायरिंग की।

ये भी पढ़ें..MP: भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में आज CM शिवराज समेत…

मुठभेड़ करीब एक घंटे तक चली और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शाहबाज घायल हो गया। उन्हें तुरंत तिलहर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान शहबाज ने कटरा में सरफराज हत्याकांड में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस शहबाज के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाने के साथ ही उसके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। वहीं, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने अपराधी को ढेर करने वाली पुलिस टीम को पच्चीस हजार रुपये और आईजी ने पचास हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें