Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशकालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक पर कल से दौड़ेगी ट्रेन, सोलन तक होगा सफर

कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक पर कल से दौड़ेगी ट्रेन, सोलन तक होगा सफर

kalka-shimla-rail-track

सोलन: कालका-शिमला हेरिटेज रेल ट्रैक पर एक बार फिर से ट्रेनें दौड़ने लगेंगी। इस वर्ष जुलाई माह में भारी बारिश के कारण कालका-शिमला हेरिटेज रेल ट्रैक (kalka shimla rail track) पर जगह-जगह मलबा गिरने से रेल यातायात ठप हो गया था, जिसे रेलवे विभाग ने बड़ी मेहनत से दो माह में ठीक कर लिया है। लेकिन, अभी भी सोलन तक रेल मार्ग से केवल मलबा हटाया गया है और गिरे हुए खंभों की मरम्मत की गई है, जबकि शिमला तक के मार्ग पर अभी भी रेल यातायात नहीं चलाया जा सकता है, क्योंकि समर हिल नामक स्थान पर मिट्टी धंसने के कारण रेल ट्रैक का कुछ मीटर हिस्सा हवा में लटका हुआ है।

सोमवार को रेलवे की इंजीनियरिंग विंग ने ट्रैक का निरीक्षण किया। जिसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप दी गई है। रेलवे विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 20 सितंबर को कालका से सोलन (kalka shimla rail track) तक ट्रेन चलने की पूरी संभावना है. ऐसे में लोगों को सोलन से कालका के बीच ट्रेन से सफर करने का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें..HP Monsoon Session: सदन में प्रदेश का कर्ज माफ करने की उठी मांग

इस संबंध में सीनियर डीसीएम रेलवे डिवीजन अंबाला नवीन कुमार ने बताया कि रविवार को मालगाड़ी के जरिए इस ट्रैक का ट्रायल किया गया, जो सफल रहा। इसकी रिपोर्ट आला अधिकारियों को सौंप दी गई है. जिसके चलते 20 सितंबर को कालका से सोलन तक ट्रेन चलने की पूरी संभावना जताई गई है। उन्होंने कहा कि खराब मौसम को देखते हुए इसे आने वाले दिनों तक के लिए टाला जा सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें