women reservation bill: संसद के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है। इसके साथ ही भारत ने एडविन लुटियंस द्वारा डिजाइन किए गए 96 साल पुराने संसद भवन को अलविदा कह दिया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी समेत सभी सांसद पुरानी इमारत से पैदल चलकर नए संसद भवन पहुंचे। दोपहर 1.15 बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कार्यवाही शुरू की। इस दौरान केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पेश किया। महिला आरक्षण बिल पर सभी पार्टियां एक साथ नजर आ रही हैं। ऐसे में इस बिल के दोनों सदनों से आसानी से पारित होने की उम्मीद है। इस बिल के कानून बनने के बाद लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में 33 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हो जाएंगी।
इससे पहले पहले उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (BSP chief Mayawati ) ने कहा है कि केंद्र सरकार महिलाओं को लोकसभा और राज्य विधानसभा में 33 प्रतिशत सीटों पर आरक्षण देने के लिए संसद में बिल लाने जा रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की संख्या देखते हुए आरक्षण का प्रतिशत 33 नहीं बल्कि 50 होना चाहिए। साथ ही SC, ST/OBC कोटा भी सुनिश्चित होना चाहिए।
ये भी पढ़ें..Women Reservation Bill: लोकसभा में महिला आरक्षण बिल हुआ पेश, 33% सीटें महिलाओं के लिए होगी आरक्षित
मायावती ने की 50 प्रतिशत आरक्षण की मांग
बसपा प्रमुख मायावती ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमें उम्मीद है कि इस बार यह विधेयक चर्चा के बाद पारित हो जायेगा, क्योंकि यह काफी समय से लंबित था. उन्होंने बताया कि मैंने अपनी पार्टी की ओर से संसद में कहा था कि महिलाओं की आबादी को ध्यान में रखते हुए महिलाओं को लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में प्रस्तावित 33 प्रतिशत के बजाय 50 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए।
मायावती ने कहा कि हम पहले से ही इस बिल के समर्थन में हैं। जातीय पार्टियां महिला आरक्षण बिल को आगे बढ़ता नहीं देखना चाहतीं। इन श्रेणियों की महिलाओं के लिए अलग से आरक्षण की व्यवस्था की जानी चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम मान लेंगे कि वे कांग्रेस की तरह उन्हें भी हाशिए पर धकेलना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि अगर सीटें बढ़ती हैं तो किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि सरकार इस बारे में सोचेगी। पुराने संसद भवन को विदाई दे दी गई है। इसे आसानी से भुलाया नहीं जा सकता। मुझे संसद के दोनों सदनों में जाने का मौका मिला, जो मेरे लिए सौभाग्य की बात है। आज से नई संसद का उद्घाटन हो रहा है, जिसका बीएसपी तहे दिल से स्वागत करती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)