Saturday, January 11, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशKullu: कुल्लू-मनाली सड़क निर्माण कार्य ने पकड़ी तेजी, बंद रहेगा यातायात

Kullu: कुल्लू-मनाली सड़क निर्माण कार्य ने पकड़ी तेजी, बंद रहेगा यातायात

kullu-manali-road

कुल्लू: कुल्लू जिला (Kullu) में जुलाई माह में आई बाढ़ के बाद अभी तक स्थिति सामान्य नहीं हो पा रही है। एनएचएआई के आग्रह पर जिला प्रशासन को प्रतिदिन कुछ समय के लिए यातायात बंद रखना पड़ रहा है ताकि सड़क मार्ग दुरुस्त किया जा सके। जिला कुल्लू में 8, 9 और 10 जुलाई को भारी बाढ़ आई थी जिस कारण कुल्लू-मनाली सड़क (Kullu-Manali road) मार्ग कई जगह से व्यास नदी में समा गया था। लंबे समय तक इस मार्ग से वाहनों की आवाजाही बाधित रही।

वहीं, सड़क मार्ग की बदहाली के कारण पर्यटन व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों में भारी रोष व्याप्त हो रहा है। होटलियर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल द्वारा उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया था। जिसमें एक सप्ताह के भीतर वॉल्वो बस के मनाली पहुंचने का अल्टिमेटम दिया गया था लेकिन वाहनों की लगातार आवाजाही के कारण सड़क मार्ग का निर्माण कार्य गति नहीं पकड़ पा रहा था।

ये भी पढ़ें..बिना बिल सोने के आभूषण बेचना पड़ा महंगा, पंजाब के व्यापारी पर लगा जुर्माना

उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि एनएचएआई द्वारा निर्माण कार्य की गति बढ़ाने के लिए वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाए जाने की मांग रखी गई है। निर्माण कार्य की गति तेज हो इसके लिए प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। इस अधिसूचना की पालना के लिए पुलिस प्रशासन को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें