Ambedkar Nagar: अंबेडकरनगरः जिले में स्कूल से घर जा रही छात्रा के दुपट्टे को खींचने वाले मनचलों को पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी मनचले युवक सिपाही की राइफल छीनकर फरार होने की कोषिष कर रहे थे। तभी पुलिस ने उनका पीछा किया। जिसके बाद दोनों ने गोलाबारी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग में दोनों युवकों को घायल कर दिया। दोनों के पैर में लगी। जिसके बाद पुलिस युवकों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों छात्रा साइकिल से स्कूल से लौटकर घर जा रही थी। तभी रास्ते में मनचले युवक शाहबाज और फैसल ने छात्रा से छेड़छाड़ शुरू कर दी और युवती का दुपट्टा खींच लिया। दुपट्टा खीचे जाने की वजह से साइकिल चला रही छात्रा अनियंत्रित हो गयी और लड़खड़ाकर जमीन पर गिर गयी। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार दूसरी बाइक ने छात्रों को रौंद दिया। जिससे छात्रा की मौत हो गयी।
ये भी पढ़ें..तुष्टिकरण की राजनीति से डरी हुई थी पूर्व सरकारें, 75 साल…
वहीं लोगों ने आरोपी युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। रविवार को आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोषिष करने लगे। उनहोंने सिपाही की राइफल छीनकर भागने का प्रयास किया। इस दौरान युवकों ने पीछा कर रही पुलिस पर फायरिंग भी की। बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की। फायरिंग के दौरान दोनों युवकों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने लहूलुहान हालत में आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गयी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)