शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन रविवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अनुसूचित मोर्चा ने शिमला के दीनदयाल अस्पताल (रिप्पन) में मरीजों को फल वितरित किये और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इस मौके पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Thakur) विशेष रूप से मौजूद रहे। अनुराग ठाकुर ने मरीजों को फल बांटे और उनका हालचाल जाना।
बाद में पत्रकारों से बातचीत में अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने जीवन के हर पल में भारत माता की सेवा की है। उनका हर क्षण देश को आगे बढ़ाने में व्यतीत होता है। नरेंद्र मोदी ने भारत को हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। उनके जीवन से हर किसी को कुछ न कुछ सीखने की प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर उन्होंने अस्पताल में मरीजों से मुलाकात की और फल बांटे।
ये भी पढ़ें..हिमाचल प्रदेश के साथ खड़ी मोदी सरकार, कांग्रेस कर रही दुष्प्रचारः अनुराग ठाकुर
वन नेशन वन इलेक्शन पर विपक्ष को घेरा
इस दौरान अनुराग ने वन नेशन वन इलेक्शन पर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सनातन और संविधान को नष्ट करने की कोशिश कर रही है। एक देश एक चुनाव के कई फायदे हैं। इससे करदाताओं का पैसा और समय बचेगा। कांग्रेस को किस बात की चिंता है?
‘महागठबंधन के पास विजन नहीं’
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि शायद कांग्रेस के पास ऐसा कोई नेता नहीं है जो उन्हें जीत दिला सके। ठाकुर ने कहा कि यूपीए के भ्रष्ट चेहरों ने सिर्फ चोला बदला है लेकिन उनका आचरण और चरित्र वही है। चार बैठकों के बाद भी कोई अपना नेता नहीं चुन सका है। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन के पास न तो कोई विजन है और न ही विचारधारा। ये भ्रष्टाचारी लोग इकट्ठे हो गए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)