Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीउपराष्ट्रपति धनखड़ रविवार को नए संसद भवन पर फहराएंगे तिरंगा

उपराष्ट्रपति धनखड़ रविवार को नए संसद भवन पर फहराएंगे तिरंगा

tricolor-new-Parliament-building

नई दिल्लीः सोमवार, 18 सितंबर से शुरू होने वाले संसद के विशेष सत्र से एक दिन पहले रविवार को उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ नए संसद भवन (Parliament) पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहेंगे।

लोकसभा सचिवालय ने रविवार को नए संसद भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के कार्यक्रम को लेकर आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि संसद के आगामी सत्र से एक दिन पहले उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ नए संसद भवन का दौरा करेंगे। कल (रविवार) सुबह 9.30 बजे घर। राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। बयान में कहा गया है कि संसद के आगामी सत्र से एक दिन पहले नए संसद भवन के प्रांगण द्वार के शीर्ष पर झंडा फहराया जाएगा। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें..MP: सीएम शिवराज रविवार को करेंगे लाडली बहना आवास योजना का शुभारंभ, पढ़ें पूरी खबर

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश, संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और वी। मुरलीधरन के अलावा संसद के दोनों सदनों – राज्यसभा और लोकसभा में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में उपस्थित रहें।

सरकार ने बुलाया संसद का विशेष सत्र

आपको बता दें कि सरकार द्वारा बुलाए गए संसद के विशेष सत्र के पहले दिन 18 सितंबर को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही संसद के पुराने भवन में उसी तरह शुरू होगी जैसे पहले होती थी। पहले होगा और विशेष सत्र के दूसरे दिन यानी 19 सितंबर से दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होगी। कार्यवाही नये भवन में हो सकती है। बताया जा रहा है कि विशेष सत्र के दूसरे दिन 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के मौके पर पूजा के बाद नए संसद भवन में कामकाज शुरू हो जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें