Nipah Virus: नई दिल्लीः देशभर में लोग अभी भी कोरोना महामारी (Corona) के दंश को झेल रहे हैं और वह मुश्किल दिनों को अभी भी नहीं भूल पाये हैं। इस गंभीर महामारी से पूरी तरह से राहत नहीं मिली थी कि इन दिनों एक और वायरस ने लोगों के माथे पर लकीर बना दी है। खासकर केरल में जहां एक के बाद एक इस वायरस के मामले सामने आ रहे हैं। निपाह वायरस (Nipah Virus) के मामले सामने आने के बाद से यहां हड़कंप मचा हुआ है। संक्रमण को रोकने के लिए केरल के कोझिकोड में सभी शैक्षणिक संस्थान 24 सितंबर तक बंद कर दिए गए हैं।
निपाह वायरस (Nipah Virus) एक गंभीर समस्या है क्योंकि इसकी मृत्यु दर बहुत अधिक है। ऐसे में स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा इससे निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। हालांकि, इसके बाद भी इसके मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अभी तक केरल (Kerala) में इस वायरल के चलते दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि इससे बचने के लिए सावधानी बरती जाए और खुद को सुरक्षित रखा जाए। अगर आप भी इस खतरनाक वायरस से सुरक्षित रहना चाहते हैं तो सुरक्षा के लिए इन उपायों को जरूर अपनाएं।
लोगों के संपर्क से बचें
अगर आप खुद को निपाह वायरस से बचाना चाहते हैं तो लोगों से नजदीकी संपर्क से बचें। विशेष रूप से संक्रमित, बीमार या लक्षण वाले लोगों के साथ निकट संपर्क से बचें।
साबुन से हाथ धोएं
खुद को निपाह वायरस से बचाने का सबसे आसान और आम तरीका है अपने हाथों को साफ रखना। इसके लिए अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी से अच्छी तरह धोएं। इस आदत को अपनाने से आपको संक्रमण के खतरे को कम करने में मदद मिल सकती है।
खाद्य सुरक्षा का पालन करें
निपाह वायरस आमतौर पर चमगादड़ों से फैलता है। ऐसे में उन फलों को खाने से बचें जिन्हें किसी पक्षी या जानवर ने खाया या चबाया हो। ऐसा इसलिए क्योंकि ये फल चमगादड़ या किसी संक्रमित जानवर का झूठा हो सकता है, जिससे संक्रमण फैल सकता है। फलों को खाने से पहले गर्म पानी से साफ कर लें और छीलकर खाएं।
अपने आप को क्वारंटाइन करें
अगर आप इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हैं या किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं तो तुरंत खुद को क्वारंटाइन कर लें। यह संक्रमण को रोकने का एक प्रभावी और कारगर तरीका है।
ये भी पढ़ें..Dinner Mistakes: डिनर के बाद ये गलतियां सेहत पर पड़ती हैं…
निपाह वायरस (Nipah Virus) के लक्षण
निपाह वायरस (Nipah Virus) से संक्रमित व्यक्ति में कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं। जैसे-
बुखार
सिरदर्द
खाँसी
गला खराब होना
सांस की तकलीफ
उल्टी करना
गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति में निपाह वायरस (Nipah Virus) के निम्नलिखित लक्षण दिखाई देते हैं –
भटकाव, उनींदापन या भ्रम
बरामदगी
कोमा में चले जाना
मस्तिष्क की सूजन।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)