Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियाहवा में अचानक 28 हजार फुट नीचे आया अमेरिकी विमान, दहशत में...

हवा में अचानक 28 हजार फुट नीचे आया अमेरिकी विमान, दहशत में यात्री

american-aircraft

वाशिंगटनः अमेरिका में एक विमान में सवार 270 यात्री और चालक दल के 40 सदस्य उस वक्त घबरा गए जब विमान हवा में 28 हजार फीट की ऊंचाई तक गोता लगाकर नीचे आ गिरा। अचानक हुए इस हादसे के बाद विमान ने अपनी दिशा पलट दी और उसी स्थान पर लौट आया जहां से यात्री विमान में चढ़े थे। अमेरिका की प्रमुख एयरलाइन यूनाइटेड एयरलाइंस का बोइंग 777 विमान ने टॉम जाने के लिए रात 8.37 बजे नेवार्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी। विमान में 270 यात्री और 40 क्रू सदस्य सवार थे।

उड़ान भरने के बाद जब विमान आसमान में पहुंचा तो अचानक विमान नीचे उतरने लगा। हालात ऐसे हो गए कि महज दस मिनट के अंदर ही विमान गोता लगाकर 28 हजार फीट नीचे आ गिरा. अचानक हुए इस हादसे से यात्री घबरा गए। अचानक नीचे उतर रहे विमान ने रास्ता बदल दिया और यात्रियों को वापस नेवार्क अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ले गया। ठीक तीन घंटे 50 मिनट बाद 12.27 बजे जब विमान वापस नेवार्क एयरपोर्ट पहुंचा तो यात्रियों को पता चला कि वे उसी जगह पहुंच गए हैं, जहां से चले थे। बाद में एयरलाइन ने एक बयान जारी कर कहा कि केबिन में दबाव कम होने के कारण विमान को नेवार्क लौटना पड़ा।

ये भी पढ़ें..पहले लिव-इन पार्टनर को उतारा मौत के घाट फिर यमुना में…

एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि विमान सुरक्षित रूप से आ गया और केबिन के दबाव में कभी कोई कमी नहीं आई। फेडरेशन एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने भी दबाव की समस्या को स्वीकार करते हुए कहा कि केबिन में दबाव की कमी के कारण पायलट को विमान को मोड़ना पड़ा। उन्होंने कहा कि जब स्विच अप हुआ तो विमान 10 मिनट में 28,000 पर आ गया। एयरलाइन ने कहा कि विमान के सभी यात्रियों को दूसरे विमान में स्थानांतरित कर उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें