Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमपहले लिव-इन पार्टनर को उतारा मौत के घाट फिर यमुना में फेंक...

पहले लिव-इन पार्टनर को उतारा मौत के घाट फिर यमुना में फेंक दिया शव, सच्चाई जानकर…

palghar-live-in-partner-murdered

 

फरीदाबादः हरियाणा के फरीदाबाद से एक चौंका देने वाली घटना का खुलासा हुआ हुआ है, जहां एक युवक ने अपने लिव-इन पार्टनर की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने महिला के शव को यमुना नदी में फेंक दिया। घटना 16 अगस्त की बताई जा रही। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शव की तलाश में जुट गई है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह के मुताबिक आरोपित धर्मेंद्र उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के गांव बसगोई का निवासी है। इस समय काम के सिलसिले में फरीदाबाद के गांव सीकरी में रह रहा था। जानकारी के मुताबिक महिला और धर्मेंद्र दोनों लगभग एक साल से लिव-इन में सीकरी गांव के पास रह रहे थे। आरोपित नशे का आदि था इसके चलते दोनों में अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता रहता था।

यह भी पढे़ंः-दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव की तैयारियां तेज, NSUI ने जारी की फाइनल लिस्ट

पुलिस ने बताया कि एक दिन अचानक महिला लापता हो गई थी, जिसके बाद पिता ने 19 अगस्त को महिला के गुम होने की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर महिला की तलाश में जुट गई। महिला के साथ रहने वाला युवक धर्मेंद्र भी उसी दिन से अपने घर नहीं आया था। पुलिस चौकी सीकरी प्रभारी सुनील ने मुखबिर की सूचना पर धर्मेन्द्र को सेक्टर-58 ट्रांसपोर्ट नगर से गिरफ्तार कर लिया है। पुछताछ में आरोपित ने बताया कि उसी ने 16 अगस्त को नशे की हालत में महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और एक ऑटो चालक की मदद से महिला को मोहना पुल तक ले गया और शव को यमुना नदी में फेंक दिया। फिलहाल पुलिस आरोपित को कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लेकर शव की बरामदगी का प्रयास कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें