भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने सभी एलपीजी गैस कनेक्शन उपभोक्ताआंे व लाड़ली बहना योजना में पंजीकृत ऐसी बहनों, जिनके नाम पर घरेलू गैस कनेक्शन है, उन्हें 1 सितंबर 2023 से 450 रुपये में गैस रिफिल (LPG Cylinder Price) उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। गैस सिलेंडर की बकाया राशि का भुगतान राज्य सरकार करेगी। बकाया राशि पात्र लाडली बहनों के खातों में जमा की जाएगी। राज्य सरकार ने इस संबंध में बुधवार देर शाम आदेश जारी कर प्रक्रिया तय कर दी है।
लाभार्थी की पात्रता:
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन रखने वाले सभी उपभोक्ता और मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना के तहत पंजीकृत गैर-प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना श्रेणी की वे लाडली बहनें जिनके स्वयं के नाम पर घरेलू गैस कनेक्शन है, इसके लिए पात्र होंगी। पात्र कनेक्शन धारकों (LPG Cylinder Price) को गैस सिलेण्डर रिफिल हेतु अनुदान राशि 1 सितम्बर 2023 से देय होगी।
सब्सिडी राशि:
पात्र उपभोक्ताओं को प्रति माह अधिकतम एक रिफिल पर सब्सिडी (LPG Cylinder Price) मिलेगी। पात्र उपभोक्ताओं को निर्धारित खुदरा बिक्री दर पर तेल कंपनी से रिफिल खरीदना होगा। भारत सरकार द्वारा दिये जाने वाले सम्पूर्ण अनुदान एवं राज्य सरकार द्वारा निर्धारित खुदरा विक्रय दर (450 रूपये) को घटाकर शेष राशि राज्य अनुदान के रूप में पात्र उपभोक्ताओं के आधार लिंक्ड बैंक खाते में हस्तांतरित कर दी जायेगी। यदि घरेलू एलपीजी रिफिल की खुदरा बिक्री दर (LPG Cylinder Price) में बदलाव होता है, तो राज्य सब्सिडी भी बदल जाएगी।
लाभार्थियों की पंजीकरण व्यवस्था:
ऐसी बहनें जिनके पास पहले से ही गैस कनेक्शन है, उनका पंजीकरण मुख्यमंत्री लाडली ब्राह्मण योजना के पोर्टल पर किया जाएगा। ऐसी बहनें भी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थी हो सकती हैं। पंजीकरण का कार्य उन सभी केंद्रों पर किया जाएगा जहां मुख्यमंत्री लाडली ब्राह्मण योजना का पंजीकरण किया जाता है।
ये भी पढ़ें..Ujjwala Yojana 2.0: 75 लाख महिलाओं मुफ्त में मिलेगा LPG गैस कनेक्शन, मोदी सरकार…
पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज:
- पंजीकरण के लिए गैस कनेक्शन उपभोक्ता संख्या और एलपीजी कनेक्शन आईडी की आवश्यकता होगी। मुख्यमंत्री लाडली ब्राह्मण योजना की पंजीकरण आईडी योजना के तहत लाभार्थियों की पहचान का काम भी सरकार द्वारा सभी तेल कंपनियों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर किया जाएगा।
- सरकार द्वारा स्वचालित रूप से पंजीकृत लाभार्थियों की जानकारी 25 सितंबर 2023 से पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी और समय-समय पर अपडेट की जाएगी। संबंधित लाभार्थी 25 सितंबर 2023 से गैस उपभोक्ता संख्या/गैस कनेक्शन आईडी और लाडली ब्राह्मण आईडी की सहायता से पोर्टल पर यह जानकारी देख सकेंगे।
अनुदान की गणना कैसे की जाएगी:-
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कनेक्शन धारकों के लिए तेल कंपनी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं के गैस कनेक्शन नंबर और उनके द्वारा प्राप्त मासिक रिफिल का डेटा विभाग को उपलब्ध कराएगी।
गैस रिफिल प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं को रिफिल प्रदान करने के लिए देय अनुदान की राशि 450 रुपये की गणना विभाग द्वारा की जाएगी। अनुदान राशि की गणना के बाद विभाग द्वारा कुल राशि का भुगतान संबंधित तेल कंपनी के बैंक खाते में किया जाएगा। सब्सिडी राशि का भुगतान तेल कंपनी द्वारा उपभोक्ता के आधार लिंक्ड बैंक खाते में किया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)