spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेश‘भाजपा सरकार बनते ही बदमाशों का करेंगे पिंडदान’, सम्राट चौधरी ने साधा...

‘भाजपा सरकार बनते ही बदमाशों का करेंगे पिंडदान’, सम्राट चौधरी ने साधा निशाना

bjp-bihar-president-samarat-choudhary

पटनाः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बुधवार को गया में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में हमारी सरकार बनेगी तो बदमाशों का सफाया हो जाएगा। सरकार बनते ही गया में उपद्रवियों को मार गिरायेंगे। सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार में अपराधी या तो बिहार छोड़ देंगे या फिर उन्हें परलोक में जगह दिलाने के लिए गया में पिंडदान, तर्पण और अनुष्ठान किया जाएगा। हम बिहार को अपराध और अपराधियों से मुक्त बनाएंगे। इसके लिए हम 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार विधानसभा चुनाव में जीत की नींव रखेंगे।

सम्राट चौधरी ने कहा कि मैं लवकुश समाज से आता हूं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1994 से इस समाज को धोखा दे रहे हैं। 2025 में विधानसभा चुनाव में अहंकारी गठबंधन आईएनडीआईए का बिहार से सफाया कर देंगे। नीतीश कुमार आर-पार की लड़ाई करके गद्दी पर बैठना सीख गए हैं। इस बार नीतीश कुमार को पूरा इलाज देना है।

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि इस बार नीतीश कुमार को छोड़ना नहीं है। नीतीश कुमार बीजेपी के समर्थन से पांच बार बिहार के मुख्यमंत्री बन चुके हैं लेकिन इन दिनों उन्हें एक कीड़े ने काट लिया है। 2014 में एक बार नीतीश कुमार को पता चल गया था कि वह देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और उस वक्त दो सीटें थीं। इस बार यह शून्य होगा।

ये भी पढ़ें..आजम के ठिकानों पर छापेमारी पर बिफरी सपा, कहा-तानाशाहों के अहंकार…

लालू यादव पर हमला बोलते हुए सम्राट ने कहा कि बिहार में 15 साल तक लालू प्रसाद की सरकार रही। इस दौरान किसी भी अनुसूचित जाति, पिछड़ा, अति पिछड़ा और महिलाओं को आरक्षण नहीं मिला। अब इस दौरान लालू ने केवल परिवार यानी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री, तेजस्वी प्रसाद को उपमुख्यमंत्री, तेज प्रताप को मंत्री और बेटी मीसा भारती को सांसद के रूप में आरक्षण दिया है। जिन लोगों ने पशुओं का चारा खाया है उनका जेल जाना तय है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें