Thursday, January 16, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्ड‘गदर2’ और ‘जवान’ पर Nana Patekar ने कसा तंज, बोले-थियेटर गया पर...

‘गदर2’ और ‘जवान’ पर Nana Patekar ने कसा तंज, बोले-थियेटर गया पर फिल्म देख नहीं सका..

nana-patekar

मुंबईः फिल्म ’द वैक्सीन वॉर’ में अभिनेता नाना पाटेकर और अभिनेत्री पल्लवी जोशी मुख्य भूमिका में हैं। ट्रेलर रिलीज होने के बाद फिल्म के डायरेक्टर और लीड एक्टर्स ने मीडिया से बातचीत की। इस मौके पर नाना पाटेकर ने बॉलीवुड के मौजूदा हालात और फिल्मों पर टिप्पणी की। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर नाना पाटेकर से समानांतर और व्यावसायिक फिल्मों के बीच अंतर के बारे में पूछा गया।

इस पर अभिनेता ने कहा, “समानांतर और व्यावसायिक फिल्मों के बीच पहले वाला अंतर अब मौजूद नहीं है। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने हर फिल्म को एक नया प्लेटफॉर्म दिया है। वर्तमान समय में समांतर फिल्मों की हालत ख़राब है।” नाना पाटेकर ने कहा, ’’हाल ही में मैं मौजूदा हिट फिल्म देखने के लिए थिएटर गया था, लेकिन मैं फिल्म पूरी नहीं देख सका। एक ही टॉपिक को बार-बार दिखाकर दर्शकों का मनोरंजन किया जा रहा है। व्यक्तिगत विषय नहीं दिखाए गए हैं।”

ये भी पढ़ें..The Vaccine War Trailer: कोरोना महामारी में पहली वैक्सीन बनाने की…

नाना पाटेकर ने बॉलीवुड में वंशवाद की राजनीति पर टिप्पणी करते हुए कहा, ’अब मैं एक अभिनेता हूं और मेरा बेटा भी अभिनेता बनना चाहता है। अगर एक फिल्म नहीं चलती तो दूसरी बना लेते हैं। यदि दोनों फिल्में असफल हो जाती हैं तो 10 फिल्में और बनाई जाती हैं। समय के साथ लोग ऐसे कलाकारों को स्वीकार करने लगते हैं। दर्शकों को उनकी सबसे खराब फिल्में देखनी पड़ती हैं। ऐसे में जब आपके सामने फिल्म ’द वैक्सीन वॉर’ प्रदर्शित होती है तो दोनों फिल्मों के बीच का अंतर साफ नजर आता है।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें