Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशबाजार से दूर होता जा रहा हजारा गेंदा, शहर में सालभर बनी...

बाजार से दूर होता जा रहा हजारा गेंदा, शहर में सालभर बनी रहती है फूलों की मांग

hazara-marigold-farming

लखनऊः अब बाजार में पूरे साल गेंदा के फूलों (marigold flowers) की मांग रहती है। पर्व हो या त्यौहार, दुकान हो मकान या फिर निजी तथा सरकारी प्रतिष्ठान हर जगह पर सजावट के लिए फूलों की जरूरत पड़ती है। किसी विशेष उत्सव जैसे वैवाहिक कार्यक्रम या फिर मंदिर में कीर्तन-भजन और पूजा-पाठ में भी लोग खूब फूल खरीदते हैं। यही कारण है कि साल दर साल फूलों (marigold flowers) की खपत बढ़ रही है इसीलिए आज फूलों का कारोबार उन्नति की ओर अग्रसर है लेकिन इन कई सालों में बाजार से हजारा फूल घटने लगा है। दुकान वाले भी साधारण गेंदा को हजारा बताकर बेच रहे हैं।

शहरभर में हजारा के नाम पर तमाम नकली गेंदा के फूलों (marigold flowers) के बंडल बनाकर बेचे जा रहे हैं। इन दिनों ज्यादा खरीदे जाने वाले फूल का पौधा हजारा गेंदा है। इसमें कई सालों से धोखाधड़ी चल रही है। कई रंग और खुशबू बिखेरने वाले गेंदा की हजारा प्रजाति की फसल वर्ष भर की जाती है। खास बात यह है कि एक फसल के खत्म होते ही दूसरी फसल के लिए बीज बो दिया जाता हैं। इस खेती में यदि पानी की कमी न रहे, तो लागत काफी कम आती हैं। बेचने वाले खुद बताते हैं कि आमदनी काफी होती है। जिस पौधे को लगाया जाता है, वह तीन माह में तैयार होकर खुशबू बिखरने लगता है। हालांकि, जो पौधे बेचे जा रहे हैं, वह वास्तव में हजारा गेंदा (marigold flowers) के ही बताए तो जा रहे हैं, लेकिन बेचने वाले को भी नहीं मालूम है कि वह किस प्रजाति के हैं।

ये भी पढ़ें..तोरई में मौसम ने नहीं दिया साथ, गिरा उत्पादन, समय पर बारिश न होने…

लखनऊ में अभी किसी संस्थान ने गेंदा के उन्नतशील बीज आम लोगों को नहीं दिए हैं। इस पर शोध तो हुए हैं, लेकिन पौधे और बीज संस्थानों के पास ही हैं। एनबीआरआई की ओर से प्रतिवर्ष पुष्प प्रदर्शनी तो लगाई जाती है, लेकिन हजारा गेंदा के बीज या फिर पौधे बिक्री नहीं किए गए। ऐसे में शोधित बीज या प्रमाणिक बीज आम आदमी तक नहीं पहुंच पाते हैं। इसका फायदा नर्सरी वाले या फिर दुकानदार उठा रहे हैं। दुकानदारों के पास गेंदा के पौधों (marigold flowers) की कमी नहीं है। दो रूपए में एक पौधा बेचा जा रहा है, लेकिन इसकी गारंटी नहीं है।

बीते साल जिस दुकानदार ने हजारा के नाम पर गेंदा बेचा था, वह आज भी अलग-अलग स्थानों पर दुकान लगाकर पौधे बेच रहे है। कई लोगों ने इनसे हजारा नाम के पौधे खरीदे थे, लेकिन वह साधारण ही गेंदा के थे। लखनऊ के पुष्प शोधार्थी संतोष कुमार कहते हैं कि ऑनलाइन कंपनियाें के पास अच्छे बीज मिल जाते हैं। इनसे बीज खरीदे जा सकते हैं। कुछ निजी संस्थानों के पास भी हजारा गेंदा (marigold flowers) के पौधे उगने पर लिए जा सकते हैं।

– शरद त्रिपाठी की रिपोर्ट

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें