Wednesday, January 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशयात्रियों को जल्द मिलेगी नैनीताल, सेंक्चुरी एक्सप्रेस की सुविधा 

यात्रियों को जल्द मिलेगी नैनीताल, सेंक्चुरी एक्सप्रेस की सुविधा 

train

लखनऊः यात्रियों को जल्द ही नैनीताल और सेंक्चुरी एक्सप्रेस की सुविधा मिलने वाली है। इन दोनों ट्रेनों को यात्री खासा पसंद करते हैं। ऐसे में अब इन ट्रेनों को दोबारा पटरी पर उतारने की योजना पर काम शुरू हो गया है।

जनप्रतिनिधियों की मांग पर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से तैयारी भी शुरू कर दी गई है। ऐशबाग से टनकपुर के बीच चलने वाली नैनीताल एक्सप्रेस व पलियांकला तक जाने वाली सेंक्चुरी एक्सप्रेस का संचालन उस समय किया जा रहा था, जब लखनऊ-मैलानी रेलखंड मीटरगेज था। वर्ष 2016 में इस सेक्शन को ब्राडगेज करने का काम शुरू किया गया। रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) की ओर से आमान परिवर्तन का काम शुरू किया गया, जिसके बाद पूरा सेक्शन ब्राडगेज कर दिया गया। इस रूट के विद्युतीकरण का कार्य भी पूरा हो चुका है, ऐसे में अब लखनऊ से मैलानी रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन के जरिए ट्रेनें चलेंगी।

यह भी पढ़ें-विराट कोहली ने लगाया 77वां शतक, बनाए सबसे तेज 13 हजार रन, सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

दरअसल, सेंक्चुरी और नैनीताल एक्सप्रेस पहले मीटरगेज की ट्रेनें होने के चलते डीजल इंजन से चलती थीं। हालांकि, अब इन ट्रेनों को जिस भी नाम से चलाया जाएगा, वह इलेक्ट्रिक इंजन से चलेंगी। इलेक्ट्रिक इंजन से संचालन होने पर सफर में समय की बचत के साथ यात्री सुविधाओं में भी इजाफा होगा, वहीं सीतापुर व लखीमपुर जनपद के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। इसकी वजह यह है कि सीतापुर व लखीमपुर से छात्र-छात्राओं समेत काम के सिलसिले में लखनऊ आने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक है। इन दोनों ट्रेनों के बंद होने से उनके लिए सफर का एकमात्र जरिया बस ही है।ऐसे में अभी इन लोगों को महंगे बस टिकट पर यात्रा करनी पड़ रही है, वहीं इन ट्रेनों का संचालन बहाल होने के बाद इन सभी को सस्ते व किफायती सफर की सुविधा मिलने लगेगी। इसके साथ ही मासिक पास यानी एमएसटी की भी सुविधा मिलने लगेगी।

लखनऊ से टनकपुर जाने वालों को भी इन ट्रेनों की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगा और वह भी पास बनवा सकेंगे। नैनीताल व सेंक्चुरी एक्सप्रेस ट्रेनें मीटरगेज की ट्रेनें थीं, वहीं रूट ब्रॉडगेज होने से इनका संचालन भी बंद हो गया। बीते जून माह में एनईआर लखनऊ मण्डल के डीआरएम कार्यालय में एक राज्यसभा सांसद की ओर से यह मुद्दा उठाया गया था। उस दौरान उन्होंने नैनीताल एक्सप्रेस व सेंक्चुरी एक्सप्रेस को चलाकर यात्रियों को राहत देने की बात कही थी, जिसके बाद एनईआर मुख्यालय की ओर से इस पर मंथन शुरू किया गया है। रेलवे अफसरों की मानें तो मैलानी के आगे का कुछ सेक्शन अभी भी मीटरगेज है, जिसके ब्राडगेज का काम पूरा होते ही ट्रेनें चलना शुरू हो जाएंगी। यात्रियों के लिए अभी मैलानी तक गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस चलाई जा रही है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें