Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशबारिश के बीच किसानों को तौहफा देने के बाद अब लाडली बहनों...

बारिश के बीच किसानों को तौहफा देने के बाद अब लाडली बहनों को सौगात देंगे सीएम चौहान

shivraj singh

ग्वालियरः पिछले तीन दिनों से कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश किसानों समेत पूरे जनमानस के लिए खुशी का संदेश लेकर आई है। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार 10 सितंबर को संगीत नगरी ग्वालियर में प्रदेश भर की लाडली बहनों और जिलेवासियों के लिए सौगात लेकर आ रहे हैं। इस दिन मुख्यमंत्री ग्वालियर में अचलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और शहर में “जनदर्शन यात्रा” (रोड शो) निकालेंगे। इसके बाद फूलबाग मैदान पहुंचकर “राज्य स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन” में शामिल होंगे और सिंगल क्लिक के जरिए प्रदेश की सवा करोड़ से ज्यादा बहनों के खाते में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की चौथी किस्त ट्रांसफर करेंगे। इससे पहले शुक्रवार-शनिवार की रात को हुई बारिश से सीएम चौहान ने किसानों को तोहफा दिया था।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री लगभग 380 करोड़ रुपये लागत के 23 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इनमें लगभग 39 करोड़ रुपये की लागत के 9 कार्यों का लोकार्पण और लगभग 341 करोड़ रुपये की लागत के 14 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। विभिन्न विभागों में अपने दायित्वों का उत्कृष्ट एवं कुशलतापूर्वक निर्वहन करने वाली महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राज्य स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन में मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

जनदर्शन यात्रा और राज्य स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे। इस मौके पर मंच पर प्रदेश के मंत्री तुलसीराम सिलावट, प्रद्युम्न सिंह तोमर और भारत सिंह कुशवाह, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में महापौर डॉ. शोभा सिकरवार और जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश जाटव को भी आमंत्रित किया गया है।

जनदर्शन यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न संगठनों से करेंगे मुलाकात

मुख्यमंत्री की जनदर्शन यात्रा (रोड शो) के दौरान शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राही उनका आभार व्यक्त करने शहर पहुंचेंगे। जनदर्शन यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री अन्य सरकारी और गैर सरकारी संगठनों से भी मुलाकात करेंगे। जन दर्शन यात्रा अचलेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर सनातन धर्म मंदिर मार्ग, इंदरगंज, जयेंद्रगंज, नदी गेट क्षेत्र होते हुए फूलबाग मैदान पहुंचेगी।

यह भी पढ़ेंः-उत्तर प्रदेश के इन 19 शहरों में जल्द दौड़ेंगी 1850 इलेक्ट्रिक बसें

जनदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने लाडली लक्ष्मी, रोटरी क्लब, लाडली बहाना सेना, संबल योजना से लाभान्वित हितग्राही, ग्राम रोजगार सहायक, पेट्रोल पंप एसोसिएशन, किसान सम्मान निधि से लाभान्वित हितग्राही, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी एवं अन्य उभरती खेल प्रतिभाओं से मुलाकात की। । आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित हितग्राही, औषधि व्यापारी संगठन, अधिवक्ता परिषद, दाल बाजार व्यापार समिति, स्वयं सहायता समूह की बहनें, सीखो कमाओ योजना से लाभान्वित युवा उद्यमी, पीएम स्वनिधि से लाभान्वित हितग्राही, स्कूटी वितरण से लाभान्वित विद्यार्थी, कैट संस्था, उज्जवला गैस कनेक्शन से लाभान्वित हितग्राही, जेसीआई क्लब, संविदा कर्मचारी, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही और अतिथि शिक्षक भ्रमण करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें