Sunday, January 5, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशबोकारो को मिलेगी एयरपोर्ट की सौगात, बीसीएएस टीम ने देखी सुरक्षा व्यवस्था

बोकारो को मिलेगी एयरपोर्ट की सौगात, बीसीएएस टीम ने देखी सुरक्षा व्यवस्था

bokaro-airport

बोकारो: बोकारो को बहुत जल्द एयरपोर्ट (Bokaro airport) की सौगात मिलने वाली है। इसके मद्देनजर शुक्रवार को एयरपोर्ट में यात्रियों के आवागमन के दौरान सुरक्षा की जांच के लिए शुक्रवार को नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) की टीम बोकारो एयरपोर्ट पहुंची।

टीम के साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर अनिल कश्यप और बोकारो के एसपी प्रियदर्शी आलोक भी मौजूद रहे। बीसीएएस की टीम के निरीक्षण के बाद ही डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की टीम बोकारो एयरपोर्ट (Bokaro airport) का जायजा लेने पहुंचेगी। इसके बाद एयरपोर्ट के लाइसेंस मिलने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

ये भी पढ़ें..Dumri Bypoll Result 2023: डुमरी में I.N.D.I.A. की बड़ी जीत, 17 हजार वोटों से जीतीं बेबी देवी

टीम ने बोकारो हवाई अड्डे टर्मिनल बिल्डिंग (Bokaro airport) सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही एयरपोर्ट(Bokaro airport) की सुरक्षा के लिए चहारदीवारी से सटी झोपड़ियां और आसपास के क्षेत्रों के बूचड़खाने हटाए जाएंगे। बताया है रहा है कि बोकारो एयरपोर्ट (Bokaro airport) का रनवे एटीआर-72 विमान के लिए पर्याप्त है। वर्ष 2018 में बोकारो हवाई अड्डे की नींव रखी गई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें