रायपुर: शिक्षक दिवस (Teachers Day) के अवसर पर मंगलवार को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्कृष्ट शिक्षकों को राज्य स्तरीय सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने कहा कि हमारे शिक्षकों का दृढ़ संकल्प और समर्पण छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने में सहायक साबित हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि देश और समाज के निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
राज्यपाल हरिचंदन ने कहा कि शिक्षकों का महत्वपूर्ण कार्य छात्रों को न केवल ज्ञान देना है, बल्कि उनमें नैतिक मूल्यों, सही दिशा में चलने की क्षमता पैदा करना और समृद्धि की ओर ले जाना भी है। हमारे बीच मौजूद शिक्षकों ने इस कठिन रास्ते पर चलते हुए न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि समाज को नैतिकता और सच्चाई के बारे में महत्वपूर्ण बातें सिखाई हैं। कार्यक्रम को स्कूल शिक्षा मंत्री रवीन्द्र चौबे ने भी संबोधित किया। उन्होंने वर्ष 2023-24 के राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों के नामों की घोषणा की। कार्यक्रम में स्वागत भाषण स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने दिया।
ये भी पढ़ें..Teachers Day 2023 : 5 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है टीचर्स डे, जानें इसके पीछे का इतिहास और महत्व
चार शिक्षकों को मिला पुरस्कार
सम्मानित शिक्षकों के नाम
राजभवन के दरबार हॉल में शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें चार उत्कृष्ट शिक्षकों रायपुर जिले की ममता अहार प्रधानपाठिका को डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्मृति पुरस्कार, कोण्डागांव जिले की मधु तिवारी प्रधान अध्यापिका को डॉ. मुकुटधर पाण्डेय स्मृति पुरस्कार, रायगढ़ जिले की राश्मि वर्मा व्याख्याता को डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र स्मृति पुरस्कार और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की इंदिरा चंद्रवंशी शिक्षक एल.बी. को गजानन माधव मुक्तिबोध स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी तरह प्रधान पाठक व्याख्याता, उच्च क्षेणी शिक्षक, शिक्षक, शिक्षक एल. बी. तथा सहायक शिक्षक एल. बी., वर्ग के 48 उत्कृष्ट शिक्षकों को वर्ष 2022-23 के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संसदीय सचिव द्वय द्वारिकाधीश यादव, शकुंतला साहू, राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो, राज्यपाल के विधिक सलाहकार राजेश श्रीवास्तव, सचिव स्कूल शिक्षा एस भारतीदासन, निदेशक स्कूल शिक्षा सुनील कुमार जैन, राज्यपाल के उप सचिव दीपक कुमार स्कूल शिक्षा विभाग से अग्रवाल और अन्य। वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षक एवं पत्रकार उपस्थित थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)